WhatsApp Chat Filter Feature – WhatsApp Messenger एक सुविधाजनक App है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से दूसरे व्यक्ति से Connect हो सकते हो और उसको Video, Images या मेसेज सेंड कर सकते हो। ऐसे मे यह होने मे तो काफी सुविधा वाला App है और इसको और ज्यादा फिचर्स से भरपूर बनाने के लिए कम्पनी अपने App मे लेटेस्ट अपडेट्स लाती रहती है
आपकी जानकारी के हम बता दें कि WhatsApp भारत और दुनिया मे सबसे बड़ी मेसेजिंग Sites मे से एक है जिसके यूजर्स अरबो मे है और अब हाल ही मे WhatsApp पर एक और फिचर लाया गया है जो WhatsApp Chat Filter Feature है जिसके बारे मे नीचे पूरी जानकारी दी गयी है।
WhatsApp Chat Filter Feature
बता दें कि WhatsApp ने अपने इस लेटेस्ट फिचर WhatsApp Chat Filter Feature को रॉल आउट करना शुरू कर चुका है यह इस App की लेटेस्ट फिचर है जिसमे यूजर्स की सिर्फ एक खास चैट को फिल्टर करने मे Help करता है। यह फिचर Unread Group Filter और Unread Chat Filter सर्विस शामिल है। इस Chat Filter को बीटा यूजर्स के लिए रॉल आउट किया जाना शुरु कर दिया है।
आपकी जानकारी के हम बता दें कि WhatsApp भारत और दुनिया मे सबसे बड़ी मेसेजिंग Sites मे से एक है जिसके यूजर्स अरबो मे है और यह आये दिन अपने App को बेहतर बनाने के लिए Update लाता रहता है जिससे कि यूजर्स को अच्छी Service मिलती रहे।
WAbeatainfo ने दी जानकारी
WhatsApp Messenger की हर एक खबर पर नजर रखने वाली Website WAbetainfo मे जानकारी दी है जिसमे कहा गया है कि WhatsApp के बीट यूजर्स के लिए WhatsApp Chat Filter Feature को Launch किया जा रहा है इसके साथ ही जब यह फिचर App मे अपडेट होगा तो इसमे WhatsApp Chat की एक लाईन पेश की जायेगी जिसमे आपको सिर्फ वही Chat दिखेगी जो कि आप Filter करोगे।
ALSO READ – Samsung Galaxy A54 Offer – Launch होते ही इतना सस्ता हुआ ये फोन, जानकर मज़ा आ जायेगा!
WhatsApp Chat Filter मे मिलेंगे 2 ऑपश्न
खबरों के मुताबिक इस WhatsApp Chat Filter Feature मे आपको दो ऑपश्न मिलने वाले है जिनमे आप इसको एक Unread Massage का फिल्टर और दूसरा Unread Group फिल्टर शामिल है। ऐसे मे इस फिचर की सबसे खास बात यही है कि जिस Contact या Group को आप बार बार काम मे लेते हो उसे Scroll करके खोजने की झ्नझट दूर हो सकेगी।
Profile Picture का स्क्रीन शॉट भी लेना बंद
वहीं WhatsApp Chat Filter Feature के कुछ दिनों पहले ही WhatsApp ने एक और फिचर को अपडेट किया था जिसमे अगर कोई यूजर किसी अन्य यूजर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो वह स्क्रीनशॉट नही ले पायेगा और फिर भी नही मानता है तो उसे सिर्फ ब्लेक स्क्रीन दिखाई देगी। इस तरह यह यूजर्स की Privacy के लिए बढ़िया फिचर है जो आपको Scam से बचाने मे उपयोगी है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Has WhatsApp got filters?
WhatsApp has added dedicated filters for showcasing unread conversations and accessing a list of group chats quickly.
What is the new filter on WhatsApp?
The top row of the chat list screen now includes key filters such as “Unread”, “Contacts”, and “Groups”, allowing users to quickly access specific types of chats.
Does WhatsApp have a secret mode?
WhatsApp has introduced a new Secret Code feature that allows users to hide their locked chats by setting a custom password.