OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India – लौंच से पहले ही लीक हुए फिचर्स, जानकर मज़ा आ जायेगा! 

Ashfak Ansari

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India – जैसा कि आपको ये पता है कि OnePlus स्मार्टफोन्स बनाने वाली कम्पनी कुछ ही सालों पहले आई है लेकिन कुछ ही वक़्त मे कम्पनी ने लोगो के दिलो पर राज कर लिया है जिसका सबसे बड़ा कारण OnePlus स्मार्टफोन्स की बेहद अच्छी क्वालिटी है।

और अब हाल ही कम्पनी ने एक और घोषणा की है जिसके तहत कम्पनी OnePlus Nord CE 4 को लौंच करने वाली है जिसे आने वाली 1 अप्रैल, 2024 को लौंच किया जाना है। 

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की डिटेल Online Leak हो गयी थी ऐसे मे स्मार्टफोन की क़ीमत से लेकर स्पेसिफीकेशन सभी लीक हो गए जिसके बारे मे हम आपको नीचे बताने वाले है। 

आपको बता दें कि OnePlus Nord CE 4 को भारत मे 1 अप्रैल, 2024 को लौंच (OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India) किया जाना है जिसे कम्पनी भारत मे एक बड़े Event मे लौंच करेगी। यह इवेंट 1 अप्रैल, 2024 को शाम 6:30 PM बजे शुरु होगा। 

OnePlus Nord CE 4 Display

Display की बात करे तो इसमे 6.7 इंच की Full HD+AMOLED display दी जाने वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

OnePlus Nord CE 4 Battery & Performance

अगर इसके Battery Backup की बात करे तो इसमे Long Lasting Battery के तौर पर 5500Mah की ड्यूल बैटरी सेल वाली बैटरी मिलेगी जो काफी अच्छी बैटरी बताई जा रही साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 80w का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। 

Android Phones In Danger,Oneplus Nord CE 4 India Launch,Infinix Cheetah X1 Chip,POCO F6 India Launch

स्मार्टफोन की अच्छी परफॉर्मेंस का पता उसके प्रोसेसर से चलता है। ऐसे मे OnePlus Nord CE 4 5G फोन मे Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जो काफी फ़ास्ट है और स्मूदली काम करता है यहाँ तक कि यह प्रोसेसर इसके पिछले मॉडल की तुलना मे 15% तेज काम करने क्षमता रखता है। वही यह Android 13 OS पर बेस्ड Color OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

OnePlus Nord CE 4 Features

आपको बता दें कि शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमे रियर मे Triple Camera Setup दिया गया है जिसमे Primary कैमरा के तौर पर 50MP का LED फ्लेश के साथ कैमरा मिल रहा है और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा रहा है जबकि सेल्फी के दीवानों को सेल्फी और वीडियो Calling के लिए Front मे 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। 

OnePlus के इस Handset मे इंडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dual Speaker set up मिल रहा है। यह स्मार्टफोन ब्लेक और ग्रीन कलर मे लाया जायेगा 

OnePlus Nord CE 4 Price in India

अगर बात करे OnePlus Nord CE 4 की क़ीमत के बारे मे तो यह तगड़ा स्मार्टफोन भारत मे Amazon Site पर तो Live कर दिया गया है लेकिन इसकी क़ीमत का खुलासा अभी तक नही हुआ है क्योंकि इसे 1 अप्रैल को लौंच (OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India) किया जायेगा और तब ही इसकी क़ीमत भी सामने आयेगी लेकिन एक टेक Website के मुताबिक यह स्मार्टफोन 23,990 रुपये के आसपास लौंच हो सकता है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the price of OnePlus Nord c4 in India?

23,990₹

Why is OnePlus famous?

OnePlus phones are renowned for their premium design and top-of-the-line specifications. 

oneplus nord ce 4 processer? 

The OnePlus Nord CE 4 is confirmed to be powered by a Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 chip.

Share This Article
Leave a comment