Twitter Se Paise Kaise Kamaye: सोशल मीडिया से लोग हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। क्या आप भी वो सभी Secret तरीक़ों के बारे में जानना चाहते हैं जिससे आप X से पैसे कमा सकते हैं? यदि आपका जवाब भी हाँ है तब आपको आज वो सभी इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में मालूम चल जाएगा जिसका उपयोग कर आज के समय में काफ़ी Content Creator X से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।
X (जो की पहले Twitter के नाम से परिचित था) एक बहुत ही popular social media platform है जहां पर आप किसी भी तरह के texts, images, और videos post कर सकते हैं। इस प्रसिद्ध social media platform X (Twitter) पर क़रीब 556 million से भी ज़्यादा active user महजूद हैं। आप भी नीचे बताए गए तरीक़ों का पालन कर X Platform से आसानी से पैसे कमा सकते हैं (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
Name | X (Former Twitter) |
Founded by | Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams |
Owned by | Elon Musk |
Rating | 3.8/5 Stars |
Installation | 1B+ |
Download | Link |
क्या हम X से पैसे कमा सकते हैं?
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – जी हाँ, आप X से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ कुछ तरीके हैं जिनसे कंटेंट क्रिएटर्स X (twitter) प्लेटफार्म पर मोनेटाइज करके earning कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह शर्त हैं:
- X Premium या Verified Organizations के subscriber होना ज़रूरी है।
- पिछले तीन महीने में cumulative posts पर कम से कम 15 million impressions होना चाहिए।
- कम से कम 500 followers होना चाहिए।
- X monetization program available वाले देश में रहना चाहिए।
- 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र होनी चाहिए।
- X account कम से कम 3 महीने से active होना चाहिए।
- Account name, bio, profile picture, और header image के साथ एक complete profile होनी चाहिए।
- Email address verified होना चाहिए।
- Account two-factor authentication के साथ secured होना चाहिए।
- Monetization के लिए एक verified Stripe account connect करना होगा।
क्या X से कोई पैसा कमा रहा है?
हाँ, लोग X (twitter) से पैसे कमा रहे हैं। MrBeast ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि उसने अपनी पहली X वीडियो से $250,000 से ज़्यादा की अर्निंग की है, जो कि 150 मिलियन व्यूज़ से अधिक प्राप्त हुई थी। यह दिखाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर कंटेंट बनाकर अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
X से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
X से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, ये depend करता है कि आप X platform पर कितने active हैं और आपकी content की quality कैसी है। Recently, X ने creators के लिए ad revenue-sharing payouts शुरू किए हैं। अगर आपके पास X Premium या Verified Organization subscription है, और आपके posts पिछले तीन महीने में कम से कम 5M organic impressions generate करते हैं, तो आप eligible हो सकते हैं (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – X से पैसे कमाने के तरीके?
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – वैसे तो X क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने के काफ़ी सारे बिकल्प देता है, लेकिन यहाँ पर मैंने कुछ बहुत ही आसान और practical तरीक़ों के बारे में बताया है जिसे आप भी आसानी से आज़मा सकते हैं। चलिए X सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए जानते हैं।
Aso Read – UPI in Nepal 2024 – नेपाल मे भी UPI का डंका, करेंसी एक्सचेंज के झ्न्झट से मिली मुक्ति!
1. X Ads से पैसे कैसे कमाए
X Ads Revenue Sharing Program की मदद से आप भी X Platform से पैसे कमा सकते हैं। “Ads revenue sharing से कोई भी Verified User Revenue Sharing से पैसे कमा सकता है”। इसमें आपके content पर जो भी Ads impression आते हैं उनके लिए आपको Revenue share किया जाता है (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
इसका ये भी मतलब है की, जितने ज़्यादा लोग आपके X Messages या tweets पर respond करेंगे उतने ही ज़्यादा पैसे आप उनसे कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको कुछ criteria को पालन करना होगा :
- Subscribe करें Twitter Blue या Verified Organizations को।
- पिछले तीन महीनों के भीतर आपके account पर कम से कम 15 million impressions तो होने ही चाहिए।
- वहीं आपके कम से कम 500 followers तो होना आवस्यक है।
- आपके पास एक Stripe account होना चाहिए, एक online payment app जो की PayPal के तरह ही होता है।
- वहीं आप follow कर रहे हों Ads Revenue Share Terms, जिसमें शामिल है X Rules and Creator Monetization Standards।
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – जैसे की मैंने ऊपर कहा है, ये program आपको offer करती हैं regular payments तब तक, जब तक की आप consistently $50 generate कर रहे हों।
2. X पर Affiliate Marketing करके
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – ज़्यादातर बड़े Companies ऐसे affiliate marketing programs चलाते हैं जिससे वो छोटे content creators को उनके brands को promote करने के लिए बदले में कुछ commission प्रदान करते हैं। इससे इन छोटे creators की भी earning हो जाती है।
ऐसे में यदि आपके X account में अच्छा engagement है तो आप भी आसानी से इन companies के affiliate links को promote कर सकते हैं और जब कोई आपका User इन links का इस्तमाल कर कोई ख़रीदारी करता है तब इसके बदले में आपको पैसे मिल जाते हैं। एक Affiliate Marketer बनकर आप भी बढ़िया पैसे कमा सकते हैं (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
3. X Subscription से पैसे
X platform आपको एक दूसरा तरीक़ा भी प्रदान करता है पैसे कमाने का, जो की है “Creator Subscriptions“। जैसे की नाम से मालूम पड़ता है की यह एक Subscription based तरीक़ा है जिसमें आप कुछ exclusive tweets और दूसरे content प्रदान करते हैं आपके उन Subscribers को जो की आपके Subscription को लिए हुए होते हैं (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
ठीक Ads Revenue Sharing Program की तरह ही, इसमें में कुछ eligibility requirements होती हैं :
- आपकी आयु 18 साल या उससे ज़्यादा होना चाहिए।
- आपके पास कम से कम 500 followers होना चाहिए।
- आपका account पिछले 30 दिनों से active होना चाहिए।
जब आप इन सभी criteria को पूर्ण करते हैं, तब app आपको Subscriptions section के ज़रिए register करने की अनुमति प्रदान करता है। ये आपको main menu के Monetization tab के नीचे दिखायी पड़ेगा। एक बार X आपके Application को approve कर देने के बाद आप charge कर सकते हैं $2.99, $4.99, or $9.99 monthly अपने Subscription Fees के तोर पर (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)।
- Exclusive tweets जिन्हें केवल आपके subscribers ही देख सकते हैं।
- Subscriber badges जो की आपके members को ये दिखाता है की वो आपके members हैं।
- Subscriber Tab जो आपकी मदद करता है आपके content और members को monitor करने के लिए, लेकिन ये केवल iOS पर ही उपलब्ध है।
- Subscription links आपको allow करते हैं ज़्यादा subscribers को आसानी से invite करने के लिए।
- Subscriber-only Spaces ऐसे live conversations होते हैं वो भी आपके paying followers के लिए ही।
4. X से प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – आप चाहें तो अपने Products और Services को X platform के ज़रिए promote कर सकते हो। यदि आपको कोई ब्रांड है तब इसे आप अपने followers को promote कर सकते हैं।
जैसे जैसे ज़्यादा लोग आपके products और services की बात करेंगे, वैसे वैसे आपके brand की awareness लोगों की बीच में बढ़ेगी जिससे आप भी अपनी online audlience की reach को बढ़ा सकते हैं। वहीं आप भी अपने products को बेचकर ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।
5. Cross Promotion करें दूसरे Social Media पर
Twitter Se Paise Kaise Kamaye – Cross Promotion एक बहुत ही बेहतरीन तरीक़ा है X से पैसे कमाने के। ये तरीक़ा थोड़ा टेढ़ा लग सकता है लेकिन इसमें आपको काफ़ी ज़्यादा फ़ायेदा मिल सकता है। Cross Promotion का मतलब ही की अपने brand की promotion एक से ज़्यादा प्लाट्फ़ोर्म में करना।
यानी की आप अपने Instagram या YouTube के links को यहाँ X में प्रमोट करना या वहीं X के links को आपके दूसरे Platform में promote करना। इससे होता ये है की आप एक Platform की traffic को दूसरे platform तक आसानी से ले जा सकते हो, जो की आपके income में बढ़ोतरी करने में मदद करती हैं। काफ़ी बड़े बड़े creators इन ही तरीक़ों का इस्तमाल करते हैं।
6. X अकाउंट बेच कर पैसे कमाए
X Account के माध्यम से आप selling या reselling का बिजनेस भी कर सकते हैं। यदि आपके पास ऐसे कोई account है जिसमें की अच्छी ख़ासी audience महजूद हैं। तब आप ऐसे account को selling के लिए list भी कर सकते हैं। वहीं इन सभी accounts की link अपने profile के description में प्रदान कर सकते हैं।
X Account की selling कर भी आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। वहीं चूँकि आपको कैसे किसी account को grow करते हैं वो आता है इसलिए आप भी आसानी से X account की selling से पैसे कमा सकते हैं।
FAQ
-
Twitter (X) को किसने और कब launch किया था?
ट्विटर को साल 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams ने मिलकर लांच किया था.
-
एक्स पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?
1000
-
क्या सच में X से पैसे कमाया जा सकता है?
जी हाँ, X से सच में पैसे कमाया जा सकता है। आपको बस ऊपर बताए गए तरीक़ों का पालन करना है पैसे कमाने के लिए।
-
Twitter (X) को किसने ख़रीद लिया?
Twitter (X) को Elon Musk ने खरीद लिया।