Goat Farming Business – अगर आप किसी ऐसे बिज़नेस के बारे मे सोच रहे है जो कि आप घर बैठे यानी बिना किसी झ्न्झट के गाँव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते है तो वह Goat Farming Business यानी बकरी पालन व्यवसाय है जिसको आप कम लागत मे मोटा पैसा कमा सकते है इस बिज़नेस मे आप बेहद कम लागत मे अच्छा खासा महीने का कमा सकते है
आइये आपको बताते है कि Goat Farming Business आप किस तरह कर सकते है और कम लागत लगाकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
Goat Farming Business
भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ पर खेती के साथ साथ पशुपालन भी खूब किया जाता है ताकि साइड भय साइड पशुपालन से भी मुनाफा हो सके लेकिन हमारे भारत देश मे ज्यादातर बकरी पालको को यह बिज़नेस का ज्ञान नही होता और वह उतनी कमाई भी नही कर पाते जितनी वह कर सकते है ऐसे मे
Goat Farming Business ही क्यों करना चाहिए
हमारा देश भारत बहुत बड़ा देश है और यह कृषि प्रधान देश है ऐसे मे किसान Extra Income के लिए बकरी पालन भी करते है क्योंकि इसके दूध के साथ ही इसके माँस की भी बहुत तगड़ी डिमांड रहती है
बकरी के दूध – माँस और बकरे के माँस की डिमांड घरेलू स्तर पर बहुत है साथ ही साथ इसके माँस को विदेशो मे भी Export किया जाता है।
इसके Export की इतनी डिमांड है कि इसे साल भर मे भी पूरी नही किया का सकता है और यह डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसलिए कम पैसों मे बढ़िया पैसा कमाने के लिए आप Goat Farming Business की तरफ देख सकते है।
Goat Farming Business कैसे करे
अगर आप बकरी पालन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ नही करना है बस आपको जितने जानवर पालना हो उसके हिसाब से जगह इंतेजाम करले उदाहरण के तौर पर आपको अगर 20 जानवर पालना है तो आप 20×20 का एक हॉल या एक खुली जगह चुन सकते है
अगर आपके पास अपनी जगह है तो अच्छी बात है। जगह का इंतेजाम करने के बाद आप इनके लिए दाना पानी का इंतेजाम करे।
Goat Farming Business मे लगने वाली लागत
Goat Farming Business मे लागत की बात करे तो आप इसको मात्र 1 लाख रुपये मे भी कर सकते है वो कैसे बताते है।
अगर आप 20 जानवर पालते है तो आपको 15 छोटे बच्चे खरीद लेना है ये बच्चे 2 से 3 हजार का एक आता है यानी कि लगभग 50,000 रुपये मे आप 15 बकरे के बच्चे खरीद ले और 5 बकरीया भी खरीद ले एक बकरी लगभग 10,000 तक की आयेगी
इस तरह आप त बकरियाँ ले सकते है और अब आप बकरी के दूध को बेचकर तो पैसा कमाएंगे साथ ही इन बकरो को बेचकर मोटा पैसा छाप सकते है।
सरकार भी दे रही है Subsidy
Goat बिज़नेस के लिए देश की सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी Subsidy दे रही है क्योंकि Goat Farming Business एक कमर्शियल बिज़नेस माना जाता है और देश की Economy मे खास योगदान देता है वहीं बकरी पालन के लिए केंद्र सरकार 35 फीसद तक की सब्सिडी भी दे रही है
इसी के साथ राज्य सरकारों द्वारा भी Goat Farming Business करने के लिए Susbidy दिया जा रहा है हरियाणा सरकार इस व्यवसाय को करने के लिए 90% तक का अनुदान दे रही है।
ALSO READ – IPO This Week – इस हफ्ते मे मार्केट मे जलवा दिखाएंगे ये 8 IPO, पूरी जानकारी!
Goat Farming Business Profit
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप Goat Farming Business करते है तो बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है आप अगर 20 जानवर पालते है तो साल के अंत मे 1 लाख के निवेश से 5 लाख रुपये मुनाफा कमा सकते है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Is goat farming a profitable business?
Goat farming is profitable from every angle only you have to do it with proper management & focus
How much does it cost to start goat farming?
Approx 1 lakh Rupees
How much space do you need for 100 goats?
The space required per 100 Goats is 1000 square feet.