WhatsApp Proxy Feature – WhatsApp के जरिये हम एक जगह से दूसरी किसी भी जगह पर बिना किसी रुकावट के किसी इंसान से Chatting और Calling के जरिये बड़े मज़े से बात कर सकते है लेकिन इन सबमे हमे इंटरनेट की जरूरत पड़ सकती है
ऐसे मे अब आपकी इस समस्या को भी सुलझाने के लिए WhatsApp ने एक और नया फिचर जोड़ा है जिसमे आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भी आसानी से WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है। आप किसी Proxy से जुड़कर आसानी से बिना किसी कनेक्शन के भी WhatsApp चला सकते है यह कम्पनी का WhatsApp Proxy Feature है।
आइये हम आपको बताते है कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी WhatsApp का उपयोग किस तरह कर सकते है।
WhatsApp Proxy Feature
WhatsApp आये दिन कोई न कोई फिचर अपने यूजर्स के लिए Launch करता रहता है ऐसे मे अब App मे एक और धमाकेदार फिचर लाया गया है जिसमे आप किसी Proxy से जुड़कर आसानी से बिना किसी कनेक्शन के भी WhatsApp चला सकते है यह कम्पनी का WhatsApp Proxy Feature है।
कम्पनी ने यह भी दावा किया है कि इस फिचर के इस्तेमाल से यूजर्स की सिक्युरिटी और Privacy पर भी किसी प्रकार का असर नही पड़ने वाला है। साथ ही यूजर्स की Call और मेसेजस भी End To End Encrypted रहेंगे। जब आप WhatsApp को Proxy की मदद से Access भी करोगे तब भी आपके WhatsApp मेसेजस और Calls को कोई भी एक्सेस नही कर सकेगा।
ALSO READ – Samsung Galaxy A55 5G Price in India – 12GB RAM और खतरनाक प्रोसेसर के साथ हुआ Launch!
How To Connect Proxy From WhatsApp
अगर आप WhatsApp Proxy Feature को ईनेबल करना चाहते है तो हमारे बताये गए Steps को Follow करे।
- सबसे पहले आप अपने Whatsapp App को इसके लेटेस्ट वर्जन मे Update करले।
- अब लेटेस्ट वर्जन के Whatsapp को ओपन करे और इसमे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको Setting का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको स्टोरेज और Data का विकल्प दिखेगा।
- इसके बाद आपको Proxy पर क्लिक करना होगा। और फिर Use Proxy पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ पर Set Proxy पर क्लिक करना है और इसके बाद Proxy Address इंटर करना है।
- Proxy Address एंटर करने के बाद आपको Save कर देना है जैसे ही आप Save करते है अगर आपको ग्रीन कलर का चेकमार्क दिखता है तो आप समझ ले कि आप Proxy Network से Connect हो गए है।
- इस तरह आप WhatsApp Proxy Feature का इस्तेमाल करके आसानी से बिना इंटरनेट के Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।
इस तरह Search करे Proxy Network
WhatsApp Proxy Feature के जरिये आप Proxy Network को किसी भी सर्च इंजन पर सर्च कर सकते है या किसी सोशल मीडिया Plateform से भी सर्च करके इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखे कि जब भी आप Proxy Network खोजे तक यह भरोसेमंद सोर्स से बनाया गया हो।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
What is use of proxy in WhatsApp?
users can use WhatsApp without an internet connection or if there is any app usage disruption.
Does WhatsApp proxy work without internet?
Connecting to WhatsApp by Proxy will help users message on the platform even if the internet or app is blocked.
Is WhatsApp 100% Secure?
According to WhatsApp’s privacy policy, your conversations are protected with end-to-end encryption, and no logs are recorded.