Samsung Galaxy A55 5G Price in India – 12GB RAM और खतरनाक प्रोसेसर के साथ हुआ Launch!

Ashfak Ansari

Samsung Galaxy A55 5G Price in India – भारत के स्मार्टफोन मार्केट मे कई सारे फोन Launch होते रहते है जिनमे से कई स्मार्टफोन्स के फिचर्स मे कोई दम नही होता लेकिन अब Samsung ने अपनी A सीरीज को बढ़ाने का फैसला किया है जिसके तहत कम्पनी ने Samsung Galaxy A55 5G और A35 5G को Launch कर दिया है।

ऐसे मे हम इस आर्टिकल मे आपको बतायेंगे Samsung Galaxy A55 5G Price in India क्या है और इसके फिचर्स और तमाम तरह के स्पेसिफीकेशंस कौन कौन से है।

Samsung Galaxy A55 5G Price in India

Samsung के इस स्मार्टफोन की क़ीमत के बारे मे बात करे तो इसको 14 मार्च को सेल (Samsung Galaxy A55 5G Price in India) के लिए पेश किया जाने वाला है वहीं इसकी क़ीमत के बारे मे भी बात करे तो इसके बेस वेरियंट 8GBRAM+128GB Storage की क़ीमत 43,390 रुपये है।

रियर मे Primary Camera के तौर पर 50MP कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का Macro लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी लवर के लिए सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 32MP का Front सेल्फी कैमरा दिया गया है।ऐसे मे इसमे कई सारे दमदार फिचर्स दिये गए है जिनको देखकर आप खुश हो जायेंगे।

Samsung Galaxy A55 5G Display

Galaxy A55 5G स्मार्टफोन मे 6.6 इंच की बड़ी Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो काफी स्मूद है स्मार्टफोन मे 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है साथ ही इसके अलावा डिस्प्ले की अच्छी प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus+ का इस्तेमाल किया गया है।

Samsung Galaxy A55 5G Battery & Processor

A55 5G को पावर देने के लिए इसमे 5000Mah की धमाकेदार Battery दी गयी है जिसका Standby Time काफी ज्यादा है इस स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज देने के लिए इसके साथ 25w का फास्ट चार्जर दिया गया है। (Samsung Galaxy A55 5G Price in India) कम्पनी ने अपने Samsung Galaxy A55 5G मे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को इनबिल्ड किया है जिसको चार साल के Android Update और 5 साल के सिक्युरिटी के साथ लाया गया है।

Samsung Galaxy A55 5G ⚡⚡ - with Exynos 1480..! [HINDI]

Samsung Galaxy A55 5G Features

Samsung के इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज Configuration मे लाया जाने वाला है जिसमे 8GB+128GB RAM& Storage, 8GB+256GB RAM&Storage और 12GB+256GB RAM&Storage लाया जाने वाला है।

इस स्टोरेज को Micro SD Card से और भी बढ़ाया जा सकता है।इसको दो शेड्स Awesome Ice blue और Awesome Navy Shade मे लाया गया है। जबकि तीन color Lilac, Navy और Blue मे लाया गया है।

Samsung Galaxy A55 5G मे Triple कैमरा Setup दिया गया है जिसमे रियर मे Primary Camera के तौर पर 50MP कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का Macro लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी लवर के लिए सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 32MP का Front सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन मे 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है इस स्टोरेज को Micro SD Card से और भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं Connectivity के लिए इसमे 5G Network Support, Bluetooth, GPS, Wi-Fi और Type-C USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the price of Samsung A55 in India?

Rs. 43,390

What processor is in the Samsung A55 5G?

Exynos 1480

What is the screen size of Samsung A55 5G

6.6-inch FHD+ Super AMOLED Display Up to 120Hz refresh rate Vision Booster

Share This Article
Leave a comment