IPO This Week – इस हफ्ते मे मार्केट मे जलवा दिखाएंगे ये 8 IPO, पूरी जानकारी!

Ashfak Ansari

IPO This Week – शेयर मार्केट मे आये दिन कई सारे IPO’s बोली के लिए खुलते है और निवेशक इसमे निवेश करते है कुछ IPO अच्छा Perform करते है और लोगो को बढ़िया Return दे जाते है और कुछ IPO फुस्स हो जाते है। और ये सिलसिला चलता ही रहता है अब Market मे आने वाले हफ्ते मे (IPO This Week) 8 IPO आ रहे है जिनके बारे मे हम आपको नीचे Detailed मे बताते है।

IPO This Week

Crystel Integrated Services IPO

यह IPO आने वाली 14 मार्च को खुलने जा रहा है और 18 मार्च, 2024 तक इसमे निवेश किया जा सकेगा। इसमे 18 लाख शेयर OFS के तहत सेल किये जायेंगे जबकि 175 करोड़ का ताजा इश्यू भी जारी किया गया है।

KRYSTAL INTEGRATED SERVICES IPO REVIW | KRYSTAL INTEGRATED SERVICES IPO GMP | KRYSTAL INTEGRATED IPO

जानकारी के लिए बता दें कि Crystel Integrated Services ने अपने IPO के लिए Price Band की घोषणा अभी तक नही की है वहीं इंगा वेन्चर्स Private Limited बुक रनिंग लीड मेनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया Private Limited इश्यू का Official राजिस्ट्रार है।

इस कम्पनी का IPO 12 मार्च से खुल जायेगा और 14 march 2024 तक इसमे निवेश कर सकेंगे बता दें कि यह एक बड़ा IPO होने वाला है जिसमे 601.55 करोड़ रुपये के बुक बिल्ड इश्यू है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका Price Band 280 से 295 प्रति शेयर रखा गया है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, ICICI सिक्युरिटी लिमिटेड और सेंट्रल कैपिटल लिमिटेड इस IPO के बुक रनिंग लीड मेनेजर है। वहीं इसके लिए Link in Time India Limited इश्यू राजिस्ट्रार है।

Pratham EPC Projects IPO

IPO This Week मे शामिल Pratham EPC Projects का IPO 11 मार्च को Invest के लिए खुलेगा और 13 मार्च, 2024 को बंद हो जायेगा। इसमे 36 करोड़ रुपये जुटाए जायेंगे और वहीं 48 लाख फ्रेश इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगेगी।

Pratham EPC Projects IPO | Pratham EPC Projects IPO GMP | Pratham EPC Projects IPO Review | SME IPO

इस IPO का Price Band लगभग 71 से 75 रुपये प्रति शेयर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Signoria Creation IPO

यह IPO 12 march 2024 को खुलकर 14 मार्च, 2024 को बंद होगा इसमे 14.28 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर की बोली लगाई जाना है। Signoria Creation IPO का Price Band 61 रुपये से 65 रुपये के बीच रहने वाला है

AVP Infracon IPO

AVP Infracon कम्पनी अपना IPO 13 मार्च को खोलने जा रही है जिसमे निवेशक 15 मार्च, 2024 तक निवेश कर सकेंगे। इसमे 69.79 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर्स की बोली लगाई जायेगी और कोई भी निवेशक इसमे निवेश कर सकेगा।

इस IPO का Price Band 71 रुपये से लेकर 75 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

KP Green Engeneering IPO

इस कम्पनी का IPO आप15 मार्च को इंवेस्ट करने के लिए खुलेगा जिसमे आप (IPO This Week) 19 मार्च, 2024 तक निवेश कर सकेंगे। यह SME IPO 186.50 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू होने वाला है। वही इसमे 131.6 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर्स की नीलामी की जायेगी।

इस IPO का Price Band 137 से 144 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

Royal Sense IPO

इस हफ्ते खुलने वाले IPO की इस लिस्ट मे Royal Sense IPO कम्पनी भी शामिल है इसका IPO (IPO This Week) 12 मार्च को Subscription के लिए खुलेगा और 14 मार्च, 2024 तक निवेश के लिए खुला रहेगा। यह IPO मे 14.5 लाख के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे वहीं इसके Price Band की बात करे तो इसमे प्रति शेयर 68 रुपये की क़ीमत पर खरीद सकेंगे।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the listing gain of an IPO?

the positive difference between the IPO issue price and the IPO listing price.

What was the IPO price of BSE?

₹805 to ₹806 per share.

Does every IPO give profit?

No. Every IPO may not give profits

Share This Article
Leave a comment