Inshorts Success Story: Startups की दुनिया में इस समय हमारा देश भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है, यही कारण हैं कि आज हमारे देश में 100 से अधिक Unicorn Startups बन चुके हैं, यानी हमारे देश 100 से अधिक ऐसे Startups हैं जिनकी वैल्यू 100 करोड़ से अधिक हैं।
आज हम Startups की दुनिया से आपके लिए एक ऐसे सख्श की कहानी लेकर आए हैं जिसने IIT कॉलेज से Dropout लेकर सिर्फ Facebook Page की मदद से एक करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दिखाई हैं। यहां पर हम Inshorts कंपनी के फाउंडर Azhar Iqubal के बारे में बात कर रहे हैं।
Azhar ने Facebook Page की मदद से Inshorts कंपनी शुरू की थी, जिसकी वैल्यू आज 3700 करोड़ से अधिक हैं। आज के इस लेख में हम Inshorts Success Story के बारे पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे Azhar ने फेसबुक की मदद से इतनी बड़ी कंपनी बना डाली हैं।
इस तरह हुई Inshorts Success Story की शुरुवात
Inshorts कंपनी को साल 2013 में IIT College में पढ़ रहे तीन दोस्त Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav ने मिलकर एक Facebook page द्वारा शुरू किया था। फेसबुक पेज पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के कारण इन्होंने Inshorts की एप्लीकेशन भी लोगो के लिए बना दी थी ताकि लोग इनके Service का इस्तमाल आसानी से कर सके।
तीनों दोस्तो ने Inshorts की शुरुवात इसलिए कि थी क्योंकि साल 2013 के पास जब इंटरनेट का इस्तमाल पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था तब लोगो ने इंटरनेट पर दुनिया की खबरे पढ़नी शुरू कर दी थी, पर वो खबरें बहुत बड़ी बड़ी लिखी होती थी। जिसे लोगो को पढ़ने में काफी समय लग जाता था (Inshorts Success Story)।
इसी समस्या को खत्म करने के लिए Azhar Iqubal ने अपने दोस्तो के साथ Inshorts प्लेटफार्म की शुरुवात की। Inshorts एप्लीकेशन पर आपको दुनिया की सभी खबरे सिर्फ 60 शब्दो में मिल जाती हैं, जिससे आप कोई भी खबर आसानी से कम समय में ही पढ़ पाते हैं।
इतने लोग करते हैं Inshorts का इस्तमाल
आज के समय में Inshorts मीडिया इंडस्ट्री में एक ऐसी कंपनी बन चुकी हैं, जिसका नाम सभी जानते हैं। इनकी एप्लीकेशन पर अभी तक कुल 10 मिलियन से ज्यादा के downloads हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Inshorts Platform (Website + Application) को इस्तमाल करने वालो के संख्या 50 मिलियन से ज्यादा की हैं जो Inshorts पर एक्टिव रहते हैं।
Inshorts ने आज के Reels और Shorts वाले समय में बड़ी बड़ी खबरों को सिर्फ 60 शब्दो में देकर आज के जेनरेशन के लोगो की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया हैं।
आज बन चुकी हैं 3700 करोड़ की कंपनी
कंपनी के तीनों फाउंडर Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav की मेहनत के कारण आज Inshorts कंपनी की वैल्यू 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई हैं।
आपकी जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि Inshorts कंपनी के काम और उनके भविष्य के प्लांस को देखकर Startup निवेशकों ने इन्हे साल 2013 में पहली फंडिंग दी थी, और अभी तक कुल 6 राउंड में इस कंपनी को 119 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी हैं, जिसके कारण आज इस कंपनी की वैल्यूएशन 3700 करोड़ रूप से ज्यादा की बन चुकी हैं।
Inshorts Success Story Overview
Article Title | Inshorts Success Story |
Startup Name | Inshorts Medialab Private Limited |
Founder | Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha And Anunay Arunav |
Homeplace | Uttar Pradesh, India |
Inshorts Revenue (FY 2022) | $18.9 Million |
Official Website | https://inshorts.com/ |
FAQ
Inshorts Success Story की शुरुवात कैसे हुआ ?
Inshorts कंपनी को साल 2013 में IIT College में पढ़ रहे तीन दोस्त Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav ने मिलकर एक Facebook page द्वारा शुरू किया था। फेसबुक पेज पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के कारण इन्होंने Inshorts की एप्लीकेशन भी लोगो के लिए बना दी थी ताकि लोग इनके Service का इस्तमाल आसानी से कर सके।
कितने लोग करते हैं Inshorts का इस्तमाल करते हैं ?
रिपोर्ट्स के अनुसार Inshorts Platform (Website + Application) को इस्तमाल करने वालो के संख्या 50 मिलियन से ज्यादा की हैं जो Inshorts पर एक्टिव रहते हैं।
Inshorts की Revenue कितना हैं ?
Inshorts की Revenue $18.9 Million से भी ज्यादा हैं |