WhatsApp Latest Features – WhatsApp के इन 4 कमाल के फिचर्स देखकर आप भी हो जाओगे हैरान! 

Ashfak Ansari

WhatsApp Latest Features – Mark Zuckerberg ने जबसे whatsapp को TakeOver किया है उन्होंने इस App मे कई तब्दीलिया की है और आये दिन अभी भी कोइ न कोई अपडेट आता है रहता है।

WhatsApp एक ऐसा App है जिसके जरिये आप बिना किसी भी तरह के बोल चाल के सिर्फ text की मदद से आप आसानी से बातचीत कर सकते है साथ है इसमे कई तरह के विकल्प भी आते है जिससे आपकी Chatting Experience भी बढ़ने मे मदद मिलती है। 

अब अगर हम बात करे WhatsApp Latest Features के बारे मे तो Mark Zuckerberg ने अपने इस App मे पिछले महीने ही 4 नये अपडेट लाये है जो काफी अचम्भित कर देने वाले है यह Update काफी मददगार साबित होंगे और लोगो का अनुभव बढ़ाने मे भी मदद करेंगे। 

WhatsApp Latest Features 

अगर आप किसी से कांटेक्ट मे आना चाहते हो और आप एक दूसरे से बहुत दूर हो तो इसका सबसे बेहतर तरीका Whatsapp है जिसके जरिये आप बिना बोले ही सिर्फ Text से अपनी बात सामने वाले से कह सकते हो। कम्पनी ने अपने App को बेहतर बनाने का हमेशा से भरपूर प्रयास किया है ऐसे मे आइये जानते है WhatsApp Latest Features के बारे मे जो पिछले महीने ही आये थे।

Also Read : Vivo X Fold 3 Pro Launch In India: यहाँ स्मार्टफ़ोन की कीमत और फीचर्स देखें ! Vivo X Fold 3 Pro स्मार्ट फ़ोन 16 GB RAM के साथ लॉन्च देखें

Search By Date 

यह फिचर काफी कमाल का है इसकी मदद से आप अपनी Chatting मे किसी खास तारीख पर शेयर किये गए मेसेज, टेक्स्ट, वीडियो, इमेज, लिंक या किसी भी तरह का Documents को बहुत आसानी से ढूंढ सकते है, अगर आप पिछली किसी तरह की बातचीत या अन्य चीज खोजना चाहते हो तो यह आपके काफी काम का है. 

Two Whatsapp Accounts in One Mobile

अब आपकी एक बहुत बड़ी झांझट भी Whatsapp मे दूर कर दी है जिसमे आप अगर एक Android smartphone पर दो Accounts इस्तेमाल करना चाहते है तो आप यह कर सकते है। 

How to Activate Two WhatsApp Accounts in One WhatsApp App

अब अगर आप दो अलग अलग Accounts एक ही App मे बिना Log Out हुए इस्तेमाल करना चाहते हो तो निश्चिंत होकर इस्तेमाल कर सकते हो। 

इस शानदार फिचर का सबसे बड़ा फायदा उन्ही लोगो को होने वाला है जो अपने पर्सनल के लिए एक Account और Professional के लिए अलग Account मैनेज करते है। 

WhatsApp Third Feature

अब आप Whatsapp पर Text को Document फॉर्मेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हो। इसमे आप ब्लॉक कोट, bullet list, Number List और Inline Code का इस्तेमाल कर सकते हो। अभी तक अपने इस प्रकार के फिचर्स सिर्फ MS Word मे हु इस्तेमाल किये होंगे लेकिन अब इनको आप WhatsApp Latest Features के अपडेट मे इस्तेमाल कर सकोगे। 

No Screenshot Of Profile Picture

Whatsapp ने यूजर्स की Privacy का ख्याल रखते हुए एक कमाल का समाधान निकाल है इसमे कोई भी शख़्स आपके Profile Photo का Screenshot नही ले सकेगा यानी आप बिल्कुल निश्चिंत होकर अपना DP लगा सकोगे। 

No Screenshot Of Profile Picture

यह यूजर की सुरक्षा के लिए किया गया है जिसमे जब भी कोई यूजर स्क्रीन शॉट लेना चाहेगा उसे एक Warning Massege पहुँच जायेगा। लेकिन इसमे किसी भी तरह का Notification फिल्हाल जिसका स्क्रीन शॉट लेने की कोशिश की जायेगी उसे नही भेजा जायेगा। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is the new feature in WhatsApp?

Edit massege

What is the new feature of WhatsApp video call?

allows users to share music audio during calls.

Is my WhatsApp video call private?

WhatsApp calls are also end-to-end encrypted.

Share This Article
Leave a comment