Headset vs Headphone 2024 – ऐसा भी कैसा फ़र्क़ इन दोनों मे? ये है अंतर!

Ashfak Ansari

Headset vs Headphone – आज का जमाना टेक्नोलोजी का है और इस जमाने मे हर किसी के पास हेडफोन या हेडसेट होते है है और इस समय हर किसी के पास लेटेस्ट हेडसेट या हेडफोन देखने को मिल जाते है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से भी आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है

साथ ही साथ आपके दिमाग पर भी इसका नेगेटिव इंपेक्ट् पड़ने कि उम्मीद रहती है लेकिन इन सब बातों के अलावा हम आपको बता दें कि Headset vs Headphone मे ऐसा क्या फ़र्क़ है जो हम नही जानते।

आइये हम आपको उस आर्टिकल मे Headset vs Headphone के बीच फ़र्क़ बतलाते है कि इन दोनों मे ऐसा क्या फ़र्क़ है।

Headset vs Headphone

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हेडसेट और हेडफोन दोनों अलग अलग चीजे है लेकिन वहीं आपको इसकी जानकारी दे दें कि हेडसेट और ईयरफ़ोन एक ही चीज है जिसको पहले हेडसेट कहा जाता था उसी को आज के समय मे इयरफॉन या इयर बड्स कहा जा रहा है।

हेडफोन का अपना काम होता है जबकि हेडसेट को आप अलग काम मे ले सकते है। आइये हम आपको Headset vs Headphone मे क्या फरक है बतलाते है।

Headphone Kya Hai

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेडफोन को आप बहुत अच्छी और क्लियर Voice सुनने के लिए इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसको पहनने के बाद बहुत साफ आवाज आती है और Sound कानों मे चुभता नही है।

Headphone को सिर के उपर पहना जाता है और यह 4 भागों मे बटा होता है ये चार भाग इंप्लिफ़ायर, ड्राईवर, कनेक्टर और केबल होते है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर गेमर और Musician द्वारा क्लीयर आवाज सुनने के लिए करते है। क्योंकि यह Audio या Sound को क्लियर करने मे काम आता है।

Headset Kya Hai

Headset को आम तौर पर आजकल इयरफोन या इयर बड्स भी कहते है इसमे दो अलग अलग छोटे छोटे स्पीकर लगे होते है जिनको  अलग अलग कानों मे पहनते है इसको Laptop या स्मार्टफोन से Connect कर सकते है बता दें कि इसकी Popularity दिन ब दिन बढ़ती है जा रही है और इसमे आये दिन किसी न किसी तरह के Upgrade देखने को मिल रहे है

इन सबके अलावा Headset vs Headphone मे सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह Size मे  बहुत छोटे होते है और जेब मे रखकर भी ट्रेवेलिंग मे भी आराम से ले जा सकते है। Ear Buds बिना तार वाले Headset होते है इनको चार्ज करके लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

Headset Aur Headphone Mein Se Kya Best Hai

Headset vs Headphone मे सबसे बड़ा अंतर तो यह है कि यह दोनों की कानों को नुक्सान पहुंचाते है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक Headphone के मुकाबले Headset आपके कानों को ज्यादा नुक्सान पहुंचाते है।

क्योंकि Earbuds को कानों के अंदर पहना जाता है जिस वजह से सीधी आवाज कानों को ही नुक्सान पहुंचाती है ऐसे मे जबकि Headphone  कानों के उपर है पहनते है हेडसेट को ज्यादा देर तक लगाने पर कानों मे समस्या हो जाती है और बीमारी होने का खतरा होता है।

Difference Between Headphones & Headset | Headphones Vs Headsets | [Explained]

अगर हम बात करे Headset vs Headphone मे से कौनसी चीज आप चुन सकते हो तो आप Headphone को चुन सकते हो क्योंकि यह कम नुकसान्दायक है लेकिन याद रहे कि इसे भी कम समय तक है इस्तेमाल करे।सन ही इसका Volume फूल न हो इस बात का भी ख्याल रखे।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Are headsets better than headphones?

Headphones generally have better sound quality than in-ear Bluetooth headsets.

Can I use headphones as a headset?

you can convert most headphones that have a removable 3.5mm cable into a gaming headset.

What is the main advantage of using a headset?

optimize sound quality for both ends of the conversation.

Share This Article
Leave a comment