5 Best AI Editor 2024 – चुटकियों मे ही चमक जायेगा आपका फोटो इस तरह! 

Ashfak Ansari

5 Best AI Editor 2024 – दोस्तो आप जानते हो कि एक समय था जब आपको अपनी फोटो एडिटिंग करने मे कई घंटे लग जाते थे फिर भी आप जैसी चाहते थे वैसी फोटो एडिट नही हो पाती थी अब वो समय गया क्योंकि आज के दौर मे ऐसे कई Editing Apps आ गए है जिसकी मदद से पलभर मे ही अपनी फोटो को चार चांद लगा सकते है। 

आज हम आपको इस आर्टिकल जी जर्ये 5 Best AI Editor 2024 के बारे मे बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप कुछ पलो मे अपने फोटो को चमकता हुआ पाओगे। 

5 Best AI Editor 2024

Fotor 

5 Best AI Editor 2024 की इस लिस्ट मे पहले नम्बर पर Fotor editor है जिसकी मदद से आप एडिटिंग कर सकते है इसके जरिये आप कोई भी फोटो या डिजाइन बना सकते हो यह एक AI फोटो एडिटर है जिसमे बहुत सारे दमदार फिचर्स दिये गए है जो आप फ्री मे काम मे ले सकते हो साथ ही कुछ प्रीमियम फिचर्स भी इसमे दिये गए है जिनको अगर आप काम मे लेना चाहते हो तो आपको 19.99$ pay करने होंगे। 

Canva

Canva एक सदाबहार फोटो एडिटर है जो 5 Best AI Editor 2024 की इस लिस्ट मे दूसरे नम्बर पर आता है अधिकतर भारत के लोग Canva एडिटर को ही इस्तेमाल मे लेते है क्योंकि यह एक आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला एडिटिंग App है इसको काफी सारे Content Creators यूज करते है और अब AI फिचर्स आने के बाद इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है। 

इसके भी कई सारे फिचर्स फ्री मे मिल जाते है लेकिन कुछ फिचर्स को Access करने के लिए पैसे देने पड़ते है। 

Skylum Luminor Pro 

यह एडिटिंग App काफी शानदार है और AI को बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है Skylum Luminor Pro को बनाते समय ध्यान रखा गया कि AI वाले फिचर्स को यूजर आसानी से काम मे ले सके और ऐसा हुआ भी। बता दें कि Luminor कुछ हद तक फ्री मे काम मे लिया जा सकता है लेकिन Extra फिचर्स को काम मे लेने के लिए प्रति माह 11.99$ चुकाना होगा। 

Pixlr

अगर आप online Content Creator हो तो यह AI फोटो एडिटर आपके लिए बेस्ट है इसमे आप मात्र एक क्लिक से ही AI की मदद से Youtube थम्बनेल बना सकते हो। वहीं यह कई सारे फिचर्स से भरा पड़ा है जो Library से काम मे ले सकते है। आप इसके कई फिचर्स को AI के रूप मे काम मे ले सकते हो। 

इसका इस्तेमाल भी काफी हद तक आप फ़्री मे कर सकते हो लेकिन Premium फिचर्स का फायदा लेने के लिए आपको महीने के 7.99$ खर्च करने पड़ेंगे। 

Befunky

5 Best AI Editor 2024 की इस लिस्ट मे आखिर मे हमने Befunky को रखा है जो काफी शानदार फिचर्स वाला Editor है इसकी मदद से काफी आसानी से फोटो एडिटिंग की जा सकती है क्योंकि इसमे AI से जुड़े अच्छे खासे फिचर्स दिये गए है आप इसकी मदद से मात्र एक क्लिक से ही अपने फोटो एडिट कर सकते हो। 

Befunky Photo editor tutorial

अगर आप इसे Download करना चाहते है तो इसको Google Play Store से Download कर सकते हो। साथ ही आपको बता दें कि आप इसके बहुत सारे फिचर्स को फ्री मे इस्तेमाल मे ले सकते हो जबकि ज्यादा फिचर्स का Access लेने के आपको 14.99$ खर्च करने होंगे। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. क्या बेफंकी फोटो एडिटर सुरक्षित है?

Ans. बहुत । हम अपने उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

Q2. सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है?

Ans. Pixlr, Canva, Befunky, Skylum Luminor Pro, Fotor

Q3. क्या Canva फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है? 

Ans. हाँ, कुछ हद तक

Share This Article
Leave a comment