Samsung Galaxy Ring Price in India 2024 – सेमसंग की ये रिंग है कमाल की, पूरी जानकारी

Ashfak Ansari

Samsung Galaxy Ring Price in India – Gadgets की Industry मे कई सारी कम्पनिया है लेकिन बोलबाला कुछ ही कम्पनियों का है उनमे से एक कम्पनी Samsung भी है जो अपने हटके गजेट्स की वजह से खासी चर्चा मे रहती है और अब हाल ही मे Samsung मे एक स्मार्ट रिंग लौंच की है

कम्पनी ने बार्सिलोना मे चल रहे MWC मे इस Smart Ring को लौंच किया है जो कई सारे धांसू फिचर्स से लैस है और यह आपके फिटनेस और हेल्थ को भी कुछ हद तक Track करने की काबिलियत रखती है। यह स्मार्ट रिंग गोल आकार मे है साथ ही यह बहुत हद तक पानी, धूल और मिट्टी से बचाव करने का काम करती है।

अगर आप भी इस रिंग मे दिलचस्पी रखते हो तो हम आपको इसके फिचर्स के बारे मे यहाँ पूरी जानकारी देने वाले है और Samsung Galaxy Ring Design से लेकर Samsung Galaxy Ring Price in India के बारे मे विस्तार से बतायेंगे।

Samsung Galaxy Ring Price in India

सबसे पहले आपको यह बता दें कि Samsung की यह रिंग मात्र Android यूजर्स के लिए ही है IOS इस्तेमाल करने वाले इसका यूज नही कर पाएंगे। इस छोटी सी रिंग मे कई कमाल के फिचर्स दिये गए है जो हैरान कर देने वाले है इस एक रिंग की मदद से आप कई सारे हेल्थ से रिलेटेड इश्यू के बारे मे जानकारी ले पाओगे।

अगर बात करे Samsung Galaxy Ring Price in India के बारे मे तो अभी तक कम्पनी ने इसकी क़ीमत के बारे मे खुलासा नही किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसको भारत मे 24,599 रुपये मे भारत मे लौंच किया जा सकता है यह एक अनुमानित क़ीमत है। इनके अलावा SpO2 ब्लड ओक्सीजन मीटर, अल्टमीटर, पेडोमीटर और स्लीप मॉनिटर जैसे कई सारे फिचर्स दिये गए है जो आपके बहुत काम आने वाले है।

Also Read : Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India 2024 – लचकिले अंदाज मे लौंच हुआ दुनिया का पहला फ्लेक्सीबल स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Ring Design

बता दें कि यह गोल आकार की एक Ring है जो कई टेक्निकल फिचर्स से भरी है। यह Android पर बेस्ड है वहीं इसको 9 दिनों तक चलाया जा सकता है साथ ही इसकी बैटरी Non Removable है इसमे कैलोरी काउंट और स्टेप्स को भी Count करने की क्षमता है।

Samsung Galaxy Ring | All You Need To Know | Tech Primer | HT Tech

Samsung Galaxy Ring Feature

Samsung की तरफ से यह दावा किया गया है कि इसको सिर्फ एक बार चार्ज करने पर इसको 9 दिनों तक चलाया जा सकता है यानी कि यह एक Long Time के लिए बिना चार्ज लगाए इस्तेमाल की जा सकती है। Samsung की यह स्मार्ट रिंग गोल आकार मे है साथ ही यह बहुत हद तक पानी, धूल और मिट्टी से बचाव करने का काम करती है।

यह Samsung Galaxy Ring कई सारे शानदार फिचर्स से भरपूर है जिसकी मदद से आप अपने हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकते हो, BP मॉनिटर कर सकते हो। और इनके अलावा SpO2 ब्लड ओक्सीजन मीटर, अल्टमीटर, पेडोमीटर और स्लीप मॉनिटर जैसे कई सारे फिचर्स दिये गए है जो आपके बहुत काम आने वाले है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. How much will Samsung ring cost?

Ans. Approx 24,500₹

Q2. Is Samsung coming out with a ring?

Ans. Samsung debuts a ‘smart ring’ with health-tracking features

Q3. How long does a Samsung call ring for?

Ans. Your options here include 05, 10, 15, 20, 25, and 30 seconds.

Share This Article
Leave a comment