Kawasaki Z900 Bike – मार्केट मे कई सारी स्पोर्ट Bike बनाने वाली कम्पनिया है जो आये दिन अपनी एक से बढ़कर एक बाइक लौंच करती रहती है उन्ही मे से एक Bike Kawasaki Z900 है जिसको 2024 के अंत तक लौंच किये जाने की संभावना है
अगर आप भी इस Bike के इंतजार मे है तो आइये हम आपको इस Article मे इस बाईक के बारे मे पूरी जानकारी देते है कि यह कब तक लौंच होगी और इसका डिजाईन, इंजन और क़ीमत कितनी होने वाली है।
Kawasaki Z900 Bike
आपको बता दें कि Kawasaki एक जापानी Motorcycle बनाने वाली कम्पनी है जो अपनी बाईक्स के शानदार Performance के लिए जानी जाती है हाल ही मे कम्पनी ने अपनी Kawasaki Z900 Bike को भी लौंच करने की बात कही है।
Kawasaki Z900 Design
बता दें कि Kawasaki Z90p काफी जबरदस्त Bike होने वाली है साथ ही इसका डिजाईन भी काफी Attractivr होने वाला है ऐसे मे Bike मे आपको शानदार LED हेडलाइट, Sharp Body Lines, Muscular Fuel Tank, Sharp Led टेल लाइट्स और काफी स्ताईलिश इंडिकेटर मिलने वाले है।
जब यह गाड़ी सड़को पर चलेगी तो लोगो की निगाहें इसी पर टिकी रहेगी क्योंकि कम्पनी ने इसको Design देने मे किसी भी तरह की कमी नही छोड़ी है।
Kawasaki Z900 Engine
ये तो तो किसी से भी छिपी नही है कि किस तरह Kawasaki अपने इंजन पावर की वजह से दुनिया भर मे मशहूर है। आप जानते ही है कि कम्पनी अपने इंजन से किसी भी तरह का Compromize नही करती।
इसी तरह Bike मे आपको 948cc का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है ये Bike से आप एडवेंचर भी कर सकते है। इसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो काफी समूद है बता दें कि यह Bike कुछ ही देर मे 195kmph तक की स्पीड पकड़ने की ताक़त रखती है।
Also Read : Suzuki GSX-8S Launch Date In India – कंटाप फिचर्स के साथ होगी भारत मे Launch
Kawasaki Z900 Features
अगर आप Kawasaki Z900 Bike को लेने के फूल मूड मे हो तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसमे कई सारे ताबड़तोड़ फिचर्स आपको देखने को मिलेंगे जो Bike की पर्सनालिटी मे 4 चाँद लगा देंगे।
- इसमे पेट्रोल खतम होने से पहले हु आपको Alert कर दिया जायेगा ताकि पेट्रोल की दिक्कत न हो।
- इस स्पोर्ट बाईक। e तीन राइडिंग मॉड्स दिये गए है जिनमे रैन, रोड और स्पोर्ट मोड है जिनमे से आप कोई सा भी सलेक्ट कर सकते है।
- ABS सिस्टम की मदद से आपको Security मिलने वाली है इसकी मदद से आप एक दम से ब्रेक लगाने की स्थिति मे भी हिचकिचाओगे नही।
- गियर, स्पीड, फ्यूल जैसे सभी फिचर्स की जानकारी आपको TFT डिस्प्ले की मदद से मिल जायेगी।
- Bike मे आगे की ओर एक Charging Socket भी दिया गया ही ताकि इमार्जेन्सि मे चार्ज कर सको।
- Kawasaki Z900 मे आगे डबल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल Disc Break दिया गया है। साथ ही साथ इसमे आगे 41mm USD फोर्क और पीछे एक एडजस्टेबल मोनोशोक सस्पेंशन दिया गया है।
Kawasaki Z900 Launch Date in India
हाल फिल्हाल कम्पनी ने अपनी Z900 Bike के बारे मे लॉन्चिंग से सम्बन्धित कोई जानकारी साझा नही की है। लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि इसे 2024 के आखिर मे Launch किया जा सकता है।
Kawasaki Z900 Price in India
Kawasaki की बाईक्स काफी एक्सपेंसिव होती है लेकिन इसी तरह ही इसकी पॉवर होती है ऐसे मे अगर बात करे Bike की क़ीमत की तो यह भारत मे 9,29,000 रुपये मे लौंच की जाने की संभावना जताई जा रही है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is cost of Z900?
Ans. 9,29,000₹
Q2. Is Kawasaki Z900 mileage?
Ans. 17 kmpl
Q3. What is Z900 top speed?
Ans. 195km to 255kmph