Wireless Charging Phones in Less Budget – आजकल कई सारे स्मार्टफोन मार्केट मे अपनी अलग अलग खूबियों की वजह से लोगो के बीच पसंद किये जा रहे है ऐसे ही एक वायरलेस चार्जिंग वाले स्मार्टफोन भी मार्केट मे खूब चल रहे है बता दें कि अगर आप भी वायरलेस चार्जिंग वाले स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो ध्यान से हमारे इस Article को पढ़ ले क्योंकि हमने इस आर्टिकल मे ऐसे टॉप स्मार्टफोन को बताया है जो सबसे अच्छे वायरलेस स्मार्टफोन होने वाले है।
Wireless Charging Phones in Less Budget
Wireless चार्जिंग सिस्टम लाने वाली सबसे pahli कम्पनी Apple है जिसने ये टेक्नोलोजी लाकर लोगो के बीच अपनी पहुँच को और बढ़ाया था लेकिन Apple के स्मार्टफोन काफी महंगे होते है इसलिए हम आपके लिए कुछ वायरलेस स्मार्टफोन लेकर आये है जो कम क़ीमत (Wireless Charging Phones in Less Budget) मे अपना बना सकते हो।
Samsung Galaxy F23 5G
Samsung कम्पनी अपने दमदार फिचर्स की वजह से जानी जाती है ऐसे मे कम्पनी का Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन भी आपको wireless Charging support देता है
इसमे आपको दो Configuration देखने को मिलते है जिसमे पहला 8GB+128GB RAM & Internal Storage जिसकी क़ीमत भारत मे 53,500₹ है तो दूसरा Configuration 8GB+256GB RAM & storage है जिसकी भारत मे क़ीमत 56,750₹ है.
स्मार्टफोन मे आपको रियर मे ट्रिपल कैमरा Setup देखने को मिलता है जिसमे Primary Camera 50MP का है अगर आप यह फोन लेना चाहते है तो इसे आप Amazon से खरीद सकते हो।
ALSO READ – Energizer P28K Launch – फोन है या पावरबैंक, 28000Mah बैटरी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन
Oneplus 12
12GB RAM और 256GN Internal Storage वाला Oneplus का यह स्मार्टफोन काफी जोरदार है वहीं इसमे भी आपको Wireless Charging Support भी मिलने वाला है। साथ ही साथ शानदार Camera Setup, Display और Processor मिलने वाला है।
इसमे भी दो Configuration मिलते है जिनमे पहला 12GB+256GB RAM & Storage और दूसरा 16GB+512GB RAM & Storage. स्मार्टफोन मे 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जबकि इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन मे 5400Mah की पावरफुल Battery दी गयी है जिसको 100w के Supervooc Wired चार्जिंग और 50w के Wireless Charging से Support दिया गया है।
Motorola Edge 40 Neo
Motorola के स्मार्टफोन काफी शानदार आते है और इसके फिचर्स भी कमाल के होते है इसे IP68 रेटिंग दी गयी है यानी कि यह धूल, मिट्टी और पानी से काफी हद तक Safe रहता है। फोन मे 5000Mah की बैटरी दी गयी है (Wireless Charging Phones in Less Budget ) जिसे 68w के Turbo Power चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है बता दें कि इसमे Mediatek Dimensity 7030 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
Wireless चार्जिंग सिस्टम लाने वाली सबसे pahli कम्पनी Apple है जिसने ये टेक्नोलोजी लाकर लोगो के बीच अपनी पहुँच को और बढ़ाया था लेकिन Apple के स्मार्टफोन काफी महंगे होते है इसलिए हम आपके लिए कुछ वायरलेस स्मार्टफोन लेकर आये है जो कम क़ीमत मे अपना बना सकते हो।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Is Oppo wireless charging?
Ans. most OPPO phones don’t support wireless charging.
Q2. Which smartphone can be charged wirelessly?
Ans. Motorola Edge 40 Neo, Oneplus 12, Samsung Galaxy F23 5G
Q1 Which phones can be charged wirelessly?
Ans. Moto Edge 40 Neo, Oneplus 12, iphone XS MAX, Google Pixel 3 XL ETC.
Q2. What is a wireless charging smartphone?
Ans. Wireless Charging, also known as Inductive Charging, is a convenient and cable-free way to charge your electronic devices.
Q3. Does wireless charging damage battery?
Ans. The basis of the concern comes in the fact that charging wirelessly generates more heat, and it is common knowledge that heat is bad for battery health. Wireless charging does generate more heat but in the real world this won’t negatively impact your battery health