Ather 450 Apex Launch – आजकल पेट्रोल डीजल की जगह गाड़ियों मे Electric Power का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है भारत मे बहुत सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कम्पनिया है जो मार्केट मे आये दिन अपने स्कूटर लौंच करती रहती है इन्ही मे से एक Ather 450 Apex भी है जो अगले हफ्ते ही भारत (Ather 450 Apex Launch) मे लौंच होने जा रहा है।
बता दें कि इसकी रेंज 157km होने वाली है जो काफी ज्यादा अच्छी बात है Ather भारत की सबसे बड़ी Electric Scooter बनाने वाली कम्पनियों मे शामिल है और मार्केट का बहुत बड़े हिस्से पर अपना कब्जा जमाये बैठी है।
Ather 450 Apex Launch Date in India
Ather अपने लेटेस्ट मॉडल Ather 450 Apex की डिलीवरी करना शुरू करने वाली है कम्पनी अपने Electric Scooter को भारत मे अगले हफ्ते से भारत मे 3 शहरों मे सबसे पहले डिलीवरी देगी। और यह उम्मीद की जा रही है कि भारत के अन्य शहरों मे भी Ather 450 Apex की डिलीवरी होना शुरु हो जायेगी। क्योंकि अब कम्पनी ने इसके इलेक्ट्रिक
Ather 450 Apex Battery & Range
Ather कम्पनी अपने स्कूटर को जल्द ही मार्केट मे ला रही है जिसकी Battery भी काफी दमदार होने वाली है इसमे 3.7kwh का बैटरी Pack मिलता है।जिसकी Battery रेंज 157km तक होने वाली है जो अब तक कम्पनी का सबसे ज्यादा रेंज वाला Electric Scooter साबित होगा।
ALSO READ – Honda NX400 Price in India – दमदार Style के साथ Launch हुई Street Fighter Bike
Ather 450 Apex Features
Ather के इस स्कूटर मे नया रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है कुछ नये फिचर्स मे नया एक्सिलेरेटर System को 15 डिग्री की ओर पीछे ट्विस्ट कर सकता है। इस फिचर की मदद से स्कूटर को Slow Down आसानी से किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसे बिना ब्रेक के भी धीमा किया जा सकता है।Ather ने इस फिचर को मेजिक ट्विस्ट फिचर नाम दिया है।
Ather 450 Apex मे 7kwh की पीक पावर दी गयी है। Ather का इस Line Up का यह नया मॉडल है। जिसमे Warp+ Mode भी दिया गया है कम्पनी का यह दावा है कि Ather 450 Apex को 0km से 40km की स्पीड पकड़ने मे मात्र 2.9 सेकंड लगते है साथ ही साथ कम्पनी ने अपने मॉडल मे क्विक मोड दिया है जिसकी मदद से इसे आसानी से 100km की स्पीड तक पहुंचाया जा सकता है।
कम्पनी का यह मॉडल अपने 450 मॉडल पर आधारित है। आपको बता दें कि कम्पनी ने इसमें व्हीलबेस, हाइट, सीट, ग्राउंड क्लीयरेंस, टायरों का साइज Ather 450X के जैसा ही होने वाला है।
वही इसमे नया बेल्ट Drive System भी दिया गया है और इसमे दिया गया ये सिस्टम कम्पनी के आने वाले मोडल्स मे भी दिया जायेगा। Ather 450 Apex खास इंडियन ब्लू कलर के बॉडी पेनल मे दिया गया है जबकि इसमे चेसिस ब्राईट ओरेंज कलर मे है।
Ather 450 Apex Price in India
कम्पनी ने इसमे कई सारे Advanced Features दिये है जो कि इसके पिछले मोडल्स मे नही थे ऐसे मे इस Electric Scooter की क़ीमत भारत मे 1.89 लाख रुपये रखी गयी है यह इसका एक्स शोरूम Price है जिसे ग्राहक कम्पनी की Official Website से बुक (Ather 450 Apex Launch) सकते है।
बता दें कि अगले हफ्ते से ही 3 शहरों मे ग्राहकों को डिलीवरी (Ather 450 Apex Launch) करना शुरु कर दिया जायेगा जबकि मार्च, 2024 से इसको अन्य शहरों मे भी डिलीवर करना शुरु कर दिया जायेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the price of 450 apex?
Ans. The price of Ather 450 Apex in India starts at Rs. 1,88,947
Q2. Ather 450 Apex की Maximum रेंज कितनी है?
Ans. 157km