Motorola G Power 5G का लेटेस्ट वर्जन आ रहा मार्केट मे हड़कंप मचाने, जाने Details

Ashfak Ansari

Motorola G Power 5G Launch Date in India – स्मार्टफोन बनाने वाली कई सारी कम्पनिया है जो आये दिन अपने स्मार्टफोन्स लौंच करती रहती है ऐसी ही एक स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Motorola भी है जो स्मार्टफोन मार्केट की शुरुआती कम्पनियों मे शामिल है

Motorola हाल ही मे अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन बाजार मे ला सकती है जिसका नाम Motorola G Power 5G है मोटोरोला का यह फोन काफी दमदार होने वाला है आइये जानते है इस स्मार्टफोन के फिचर्स और यह कब लौंच हो रहा है इसके बारे मे। 

Motorola G Power 5G Launch Date I’m India

मोटोरोला कम्पनी के स्मार्टफोन बहुत ही कमाल के होते है और ये आते ही मार्केट मे बवाल मचा देते है क्योंकि इसके फिचर्स काफी शानदार होते है और सभी लोगो को पसंद आते है।

अब कम्पनी अपना नया Motorola G Power को मार्केट मे ला रही है ऐसे मे इस स्मार्टफोन को भारत मे लौंच करने की बात करे तो इसे भारत मे इस साल तो लौंच नही किया जायेगा लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक इसको भारत मे 2025 मे लौंच की जाने की पूरी संभावना है। 

Motorola G Power 5G Display

मोटोरोला G Power 5G स्मार्टफोन मे डिस्प्ले के तौर पर 6.5 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 130hz है। स्मार्टफोन मे प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर को काम मे लिया गया है स्टोरेज के मामले मे इसमे 6GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जो एक बेहतरीन स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के लिए काफी है। 

Motorola G Power 5G Battery & Camera

Moto G Power 5G स्मार्टफोन मे Battery के तौर पर काफी दमदार 5000Mah की बैटरी दी गयी है जिसे 10w के फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट दिया गया है और चार्ज किया जा सकता है यह काफी Long Time तक चलने के लिए काफी है।

Moto G Power 5G (2023) - Complete Review!

अगर आप ऐसे शख्स है जो स्मार्टफोन लेते समय उसका कैमरा सबसे पहले देखते हो तो यह आपके लिए काफी अच्छा फोन होने वाला है क्योंकि इसमे रियर मे ट्रिपल कैमरा Set Up मिलने वाला है इसमे Primary कैमरा के तौर पर 50MP कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 2MP और तीसरा कैमरा 12MP का दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो Calling के लिए स्मार्टफोन मे फ्रंट मे 16MP का कैमरा दिया गया है। 

Motorola G Power 5G Features 

स्मार्टफोन मे Side Mounted Fingerprint Sensor और कड़क सिक्युरिटी के लिए Face अलोक फिचर भी दिया गया है। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए इसमे Dual स्टीरियो Speaker दिये गए है। Moto G Power के फ्रंट कैमरा को पंच होल डिस्प्ले के अंदर दिया गया है रेंडर्स के अनुसार वोल्युम रोकर और पावर बटन दोनों को ही फोन के राईट साईड मे रखा गया है। 

बता दें कि इस स्मार्टफोन पर फिल्हाल काम चल rha है और इसे कम्पनी अपने Power सीरीज के तहत लौंच कर सकती है। फोन को White कलर मे दिखाया गया है। साथ ही इसमे LED फ्लेश Light भी दी जाने कि पूरी संभावना है 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Does Motorola G Power have 5G?

Ans. Say goodbye to lag. Experience glitch-free gaming, enhanced camera performance, and super-smooth app switching on moto g power 5G.

Q2. Is Moto G 5G waterproof?

Ans. Not designed to be submerged in water, or exposed to pressurised water, or other liquids; Not waterproof.

Q3. Does Moto G Power 5G have wireless charging?

Ans. does not have wireless charging.

Share This Article
Leave a comment