iPhone की पतलून गीली कर देगा Samsung F15 5G स्मार्टफोन, जाने क़ीमत और फिचर्स

Ashfak Ansari

Samsung F15 5G Launch – अगर आप भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हो तो Samsung अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लौंच करने की तैयारी मे है, सेमसंग कम्पनी पर लोग आँखे बंद करके विश्वास करते है क्योंकि इसका परफॉर्मेंस काफी जोरदार होता है।

ऐसे मे अब कम्पनी अपने Samsung F15 5G के नाम से स्मार्टफोन मार्केट मे लौंच करने जा रही है आइये हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे मे विस्तार से बताते है।

Samsung F15 5G Launch

Samsung F15 5G Display & Performance

Samsung F15 5G मे काफी बेहतरीन और शानदार डिस्प्ले दी गयी है जो काफी स्मूद है इसमे 6.5 इंच की Super AMOLED बैजल लेस डिस्प्ले दी गयी है जिसमे Gorilla Glass प्रोटेक्शन दी गयी है

यह एक मल्टी टच स्क्रीन है इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90hz है वहीं इसमे ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम पर Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो काफी अच्छा है जबकि इसमे Mediatek Dimensity 6100 पावरफुल प्रोसेसर को इसमे काम मे लिया है। 

Samsung F15 5G Battery & Color

इसमे पावर देने के लिए दमदार 6000Mah की बैटरी दी गयी है जो काफी Long Time तक चलने की केपेसिटी रखती है, इसमे Li-Ploymer Battery दी गयी है जो नॉन रिमुवेबल है वहीं Samsung F15 5G स्मार्टफोन को भारत मे तीन कलर मे लौंच किया है जिसमे पर्पल, ब्लेक और मिंट कलर शामिल है। 

Samsung Galaxy F15 5G - Official India Launch Date | Samsung F15 5G Price in India & Specifications

Samsung F15 5G Features

स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा Set Up देखने को मिलता है जिसमे रियर मे Primary कैमरा 50Mp दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 5MP अल्ट्रा वाईड और 2MP का Macro कैमरा दिया गया है इसमे Continuos Video Shooting मोड और High Dynamic शूटिंग मोड दिया गया है

वहीं सेल्फी लेने के लिए इसमे Front मे सिंगल 13MP कैमरा दिया गया है स्टोरेज के लिए 6GB RAM दी गयी है और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे 512GB तक एक्सटैंड किया जा सकता है। 

Side मे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन मे Dual SIM स्लॉट दिये गए है जिसमे दोनों ही Nano सिम स्लॉट है। Network Connectivity के मामले मे 5G, 4G, 3G और 2G सपोर्टेड है। 

Samsung F15 5G Price In India

बात करे इस स्मार्टफोन के भारत मे लौंच होने की और इसकी क़ीमत की, तो Samsung F15 5G स्मार्टफोन को भारत मे कम्पनी द्वारा आने वाली 5 मार्च, 2024 को रिलीज किया जा सकता है जबकि इसकी क़ीमत की बात करे तो यह काफी बजट फ्रेंडली होने वाला है इसकी क़ीमत लगभग 14,999₹ होने वाली है।

इस स्मार्टफोन को 4 बड़े Android अपडेट दिये जायेंगे साथ ही साथ कम्पनी इस फोन पर 5 साल तक सिक्युरिटी ऑफर भी करेगी। बायोमेट्रिक सिक्युरिटी के लिए कम्पनी ने इसमे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Samsung F15 5G एक कम बजट मे बहुत अच्छा और लल्लन टॉप फिचर्स से भरपूर स्मार्टफोन होने वाला है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. What is the price of Samsung Galaxy F15 5G 6 128 in India?

Ans. The starting price for the Samsung Galaxy F15 in India is Rs. 14,999.

Q2. Which Samsung 5G phone under 15000 in India?

Ans. Samsung Galaxy F15 5G

Q3. Is Samsung F series good?

Ans. The Samsung ‘F’ series is like a performance beast.

Q4. What version of Android is the Samsung F15?

Ans. The prototype unsurprisingly ran Android 14,

Q5. What is special about Samsung F Series? 

Ans. powerful processors, high refresh rate displays, upgraded cameras, and huge battery packs,

Share This Article
Leave a comment