Infinix Zero 30 5G Offer का उठाओ फायदा, लपक लो मौका

Ashfak Ansari

Infinix Zero 30 5G Offer – भारत मे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की हमेशा ही डिमांड रहती है और ऐसे मे आये दिन कई कम्पनियों के स्मार्टफोन Launch होते रहते है उन्ही सब कम्पनियों मे Infinix भी है जिसके स्मार्टफोन काफी अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है साथ ही ये बजट के अंदर होते है ऐसे मे कम्पनी ने कुछ ही दिनों पहले Infinix Zero 30 5G को लौंच किया था जिस पर अब शानदार Offer दिया जा रहा है।

इस फोन को अपने Price पॉइंट से 2,000 रुपये सस्ता दिया जा रहा है। यह Infinix Zero 30 5G Offer इसके 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट पर दिया जा रहा है।

Infinix Zero 30 5G Offer

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Zero 30 5G को जब लौंच किया गया था तब इसे भारत मे Flipkart पर 23,999 रुपये मे लौंच किया गया था यह इसका 8GB+256GB वेरियंट था। लेकिन फिल्हाल यह फोन Flipkart पर सिर्फ 21,999 रुपये (Infinix Zero 30 5G Offer) मे मिल रहा है। साथ ही अगर आप Axis Bank का Credit Card इस पर लगाते हो तो Extra 750₹ और भी कम मे आपको मिल जायेगा।

Infinix Zero 30 5G Display

Infinix Zero 30 5G मे 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो काफी बड़ी और स्मूद होने वाली है इस डिस्प्ले का रेजोल्युशन 1080×2400 पिक्सल है। वहीं यह स्मार्टफोन पंच हॉल Curved डिस्प्ले के साथ आता है। इसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट और 950 निट्ज पीक ब्राईटनेस दी गयी है।

इसमे प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 भी दिया गया है। कुल मिलाकर डिस्प्ले के मामले मे यह काफी अच्छा है।

Infinix Zero 30 5G Camera

Infinix Zero 30 5G मे रियर मे ट्रिपल कैमरा Set Up दिया गया है जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा 13MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP का सेंसर दिया गया है।

साथ ही इसमे पनोरमा, HDR, कंटिन्युएस शूटिंग, टाइम लेप्स स्लो मोशन जैसे कमाल के फिचर्स दिये गए है। जबकि फ्रंट मे सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से 4k क्वालिटी की 30/60 FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Infinix Zero 30 5G Unboxing And First Look⚡4K@60fps, 144Hz AMOLED, Dimensity 8020 @Rs.21,999*?!

Infinix Zero 30 5G Battery & Charger

स्मार्टफोन मे लिथियम पॉलिमर की 5000Mah की काफी दमदार Battery दी गयी है जो नॉन Removable है यह रिवर्स चार्जिंग को भी Support करता है इसमे USB Type-C सपोर्ट दिया गया है जिसको चार्ज करने के लिए 68w का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Infinix Zero 30 5G मे हैंगिंग प्रोब्लम न ही इसके लिए 8GB RAM दी गयी है जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 256GB दी गयी है।

Infinix Zero 30 5G Specifications

Infinix Zero 30 5G मे Android V13 पर बेस्ड मीडियाटेक Dimensity चिपसेट के साथ 2.6 गीगा हर्ट्ज वाला Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट मे आता है जिसमे गोल्डन ओवर, फेंटेसि पर्पल और रोम ग्रीन कलर दिया गया है।

नेटवर्क Connectivity के लिए 5G, 4G, 3G और 2G सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Does infinix zero 5G support 5G?

Ans. Yes, it supports 5G.

Q2. Which country brand is Infinix Zero 30 5G?

Ans. China

Q3. Is Infinix Zero 30 5G waterproof?

Ans. The device is protected with extra seals to prevent failures caused by dust, raindrops, and water splashes.

Share This Article
Leave a comment