Camera Phone Under 20000 – अगर आप व्लोग्गिंग करने का शौख रखते हो और जहा भी जाते हो वहा का Vlog शूट करने मे आपको मज़ा आता है तो आपके लिए सबसे पहले एक चीज कंपल्सरी होती है जिसके बगैर आप Vlogging की दुनिया मे सक्सेस नही हो सकते और वो चीज है Camera, अगर आपके Smartphone का Camera Low Quality का है तो अच्छी क्वालिटी की Vlog शूट नही कर पाओगे।
ऐसे मे अगर आप ऐसा कोई Smartphone ढूंढ रहे हो जो कि बजट मे हो और उसका Camera भी अच्छा क्वालिटी का हो तो हम आपके लिए एक List लेकर आये है जो एक बजट फ्रेंडली Smartphone होने के साथ ही अच्छे फिचर्स से भो लैस है।
Camera Phone Under 20000
सोचिये.. अगर आपके पास मात्र 20,000 रुपये ही है और आप Vlogging का शौख रखते हो लेकिन अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन महंगे आते है। लेकिन… अगर हम कहे कि आप 20,000 रुपये के अंदर ही बहुत बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हो (Camera Phone Under 20000) तो कितना मज़ेदार होगा न.. आइये आपको बताते है Camera Phone Under 20,000 के बारे मे कि इसमे कौन कौन से स्मार्टफोन हमने आपके लिए छांटे है।
iQOO Z6 5G Lite
व्लॉगिंग के लिए Camera के साथ ही कई तरह के फिचर्स देखने पड़ते है ताकि हैंगिंग प्रोब्लम से लेकर Battery क्वाॅलिटी सब ठीक हो। ऐसे मे iQOO Z6 Lite भी एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमे 6.58 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
वहीं इसमे प्रोसेसर भी Snapdragon 4 Gen 1 का इस्तेमाल किया गया है। इसमे Dual Camera Set Up दिया गया है जिसमे 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 8MP का दिया गया है। स्टोरेज के मामले मे इसमे 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
iQOO की तरफ से आने वाला ये स्मार्टफोन 20,000 रुपये (Camera Phone Under 20000) से कम क़ीमत मे मिल जायेगा जिसकी परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है।
ALSO READ – iQoo Z9 5G नजर आया मज़ेदार फिचर्स के साथ, डिटेल्स जाने
OPPO A78 5G
OPPO A78 5G मे 6.67 इंच की FULL HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसमे 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128 और 8GB+256GB RAM & ROM स्टोरेज दी गयी है। इसमे ट्रिपल कैमरा SetUp दिया गया है जिसमे 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन मे Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बात दें कि यह स्मार्टफोन Vlogging वालो के लिए बहुत बढ़िया है जिसकी क़ीमत भी 20k से कम होने वाली है।
Samsung Galaxy M34 5G
Samsung के सभी स्मार्टफोन्स बहुत अच्छे आते है उन स्मार्टफोन मे Samsung Galaxy M34 5G भी शामिल है। इसमे 6.5 इंच Full HD+ डिस्प्ले दी गयी है। इसमे 6000Mah की काफी पावरफुल बैटरी दी गयी है।
बात करे कैमरा की तो इसमे ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी और 2MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है जो काफी अच्छा है वहीं इसके फ्रंट मे 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह Android 13 Os पर काम करता है जबकि इसमे Exynos 1280 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन आपको बहुत कम क़ीमत मात्र 16,999 रुपये मे मार्केट मे आपको मिल जायेगा।
Redmi Note 12 5G
Redmi अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की वजह से मशहूर है ऐसे मे आप Vlogging के लिए इसका Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन चुन सकते हो जिसमे 6.67 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है साथ ही इसमे ट्रिपल कैमरा Setup दिया गया है जिसमे 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।
पावर देने के लिए 5000Mah बैटरी दी गयी है जिसे लंबे समय तक चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह भी आपको मात्र 20 हजार से कम की रेंज मे मार्केट मे आसानी से मिल जायेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Vlogging के लिए बेस्ट स्मार्टफोन कौनसा है?
Ans. Redmi Note 12 5G, iQOO Z6 5G Lite, OPPO A78 5G, Samsung Galaxy M34 5G
Q2. Redmi Note 12 5G की क़ीमत कितनी है?
Ans. 20,000 रुपये से कम