Honda NX400 Price in India – दमदार Style के साथ Launch हुई Street Fighter Bike

Ashfak Ansari

Honda NX400 Price in India – भारत मे कई सारी ऐसी कंपनिया है जो Motorcycle बनाती है उन्ही मे से एक कम्पनी Honda भी है जिसने अपनी सर्विस और मिनिमम मैन्टेनेंस की बदौलत मार्केट मे अपार सफलता पाई है। साथ ही साथ कम्पनी अपने कंटाप फिचर्स के साथ ही Stylish Design के लिए भी जानी जाती है। और इसी कारण पब्लिक Honda की गाड़िया चलाना काफी पसंद करती है।

अब सुनने मे आ रहा है कि Honda कम्पनी अपनी एक और नई Bike को भारत मे लौंच करने वाली है बता दें कि इस Bike का नाम Honda NX400 है जो कम्पनी की तरफ से जल्द ही लौंच की जायेगी।

Honda NX400 Launch Date In India

आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि Honda NX400 एक शानदार डिजाइन के साथ मार्केट मे अपने फिचर्स के दम पर धूम मचाने को तैयार है। ये एक Street Adventure Bike है साथ ही इसका Look भी काफी हद तक स्पोर्टी है।

आइये आज हम आपको इस Honda NX40p Bike को भारत मे कब Launch किया जाना है और किन फिचर्स को इसमें शामिल किया गया है ये सब विस्तार से बताते है।

Honda NX400  Engine

इस Street Bike के इंजन के बारे मे बात करे तो इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है। इसके इंजन की बात करे तो इसमें आपको 399cc का ताबड़तोड़ इंजन दिया गया है। इसमें वाटर कूल्ड 2 सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 46PS की पावर और 38NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस Bike मे 6 Speed गियरबॉक्स दिया गया है।

Honda NX400 Design

Honda अपनी पावरफुल और Stylish डिजाइन की वजह से मार्केट मे अपनी छाप छोड़े हुए हैं। ये bike दिखने मे काफी Attractive और स्पोर्टी लुक से लैस की गयी है। इस Bike को मुख्य रूप से Adventure के लिए ही लौंच किया गया है।

इस स्पोर्टी Bike मे LED टेल लाईट, LED हेडलाईट, और इसके अलावा बहुत अच्छा विंड स्क्रीन दी गयी है। इन फिचर्स की वजह से इसे काफी स्पोर्ट Bike लुक मिलता है। बात करे इसके व्हील्स के बारे मे तो इसमें अगला व्हील 19 इंच का दिया गया है जबकि 17 इंच का पिछला व्हील दिया गया है।

Also Read : Ola Electric Scooter Bumper Offer – Ola के 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही भयंकर छुट

Honda NX400 Features

Honda NX400 एक ऐसी Bike है जिसमे कई सारे दमदार फिचर्स दिये गए है अगर हम इसके बारे मे बात करे टी इसमें आपको LED हेडलाईट, LED टेल लाईट, 5 इंच की कलरफुल TFT डिस्प्ले, एड्जस्टेबल सस्पेंशन, Bluetooth Connectivity,  अगले और पिछले डिस्क ब्रेक, UsB चार्जिंग Port, बहुत अच्छा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, और इन सबके अलावा Dual Channel ABS भी दिया गया है।

Honda NX400 Specifications

2024 Honda Nx400

Honda NX400 Price In India

Honda की ये Bike काफी स्पोर्टी होने वाली है साथ ही इसमें कई दमदार फिचर दिये गए है। बात करे Honda NX400 Price in India के बारे मे तो इस Bike को भारत मे 4.9 लाख रुपये से 5.1 लाख रुपये के आस पास बेचा जा सकता है।

वही इसकी Launch डेट के बारे मे आपको बता दें कि इसकी लौंच डेट के बारे मे फिल्हाल किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही इसकी जानकारी हमे मिलेगी आपको इस Article मे दे दी जायेगी।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. How much does a Honda nx400 weight?

Ans. 151 kg (332 lbs.)

Q2. What is the spec of the Honda nx400

Ans. Honda NX-4 has a single cylinder four-stroke engine, one camshaft derived from the enduro XR 400, with four valves in radial arrangement (RFVC), witjh a claimed maximum power of 30.6 hp (22.82 kW) at 6,500 rpm, and a maximum torque of 3.51 Kg-fm (34.41 Nm) at 6,000 rpm

Q3. What is the milage of Honda NX400?

Ans. Approx 40kmpl

Share This Article
Leave a comment