Paytm Crises – आपको ये बात तो पता ही होगी कि RBI ने कुछ दिनों पहले paytm payments Bank के बारे मे कहा था कि जिनका भी इस बैंक मे खाता है उसका इस्तेमाल इसके ग्राहक 29 फरवरी के बाद से नही कर पाएंगे साथ ही Paytm Payments Bank मे किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन और किसी कोई भी नया अकाउंट खुलवाया नही जा सकेगा
इसी बीच अब खबर आई है कि RBI ने Paytm Payments Bank को 15 दिन कि और रियायत दी है और अब इस पाबंदी को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
Paytm Crises
बता दें कि Paytm Payments Bank को 15 दिन को और वक़्त मिल गया है। इसके खताधारक वॉलेट, अकाउंट, Fastag और दूसरी सर्विसो का इस्तेमाल 15 मार्च तक कर सकेंगे।
और इसी बीच कम्पनी ने ये भी खबर दी है कि paytm ने अपना Nodal Account (Paytm Crises) एक्सिस बैंक मे शिफ्ट कर दिया है। इसकी मदद से जिनका भी Account Paytm Payments Bank मे है वो 15 मार्च तक अपना लेन देन आसानी से कर सकेंगे।
Paytm का नोडल अकाउंट एक मास्टर अकाउंट की तरह काम करता है इसके जरिये ही सभी ग्राहक के ट्रांजेक्शन का निपटान किया जाता है।Batat दें कि 15 मार्च तक कम्पनी की सभी सेवाएं यथावत जारी रहेगी (Paytm Crises) जिनमे साउंड बॉक्स, Card Machine और QR कोड जैसी सेवाएं शामिल है।
15 मार्च तक की मिली छुट
Paytm ने अपने नोडल अकाउंट को Axis Bank मे शिफ्ट कर दिया है इस वजह से paytm की सेवाएं 15 मार्च तक मिलेगी। लेकिन 15 मार्च के बाद Paytm Payments Bank Limited मे किसी भी तरह का एकाउंट नही खोला जा सकेगा और न ही किसी भी तरह का लेन देन हो पायेगा जबकि इसके ग्राहक कम्पनी की Card Machine, QR Code आदि जैसी सुविधाओ को पूरी तरह से इस्तेमाल मे ले सकेंगे।
अब करे सकते है नोडल अकाउंट से लेन देन
जैसे ही RBI ने paytm पर सख्ती दिखाई और अपने बयान मे कहा कि 29 फरवरी के बाद से किसी भी प्रकार का लेन देन paytm Payments Bank से नही हो सकेगा, तो Paytm ने अपना Nodal Account Axis Bank मे शिफ्ट कर दिया है जिससे कि इसके ग्राहक आसानी से लेन देन कर पाएंगे और इसके QR Code से मर्चेंट्स Payment Accept कर पाएंगे।
ALSO READ – Top 5 Ghar Baithe Business Ideas: घर से बिज़नेस कैसे करें और ₹40,000 महीने कमाएं !
नोडल अकाउंट का क्या Role?
आपको हम ये बता दें कि Paytm अपनी एक अन्य कम्पनी Paytm Payments Bank के साथ मिलकर एक नोडल एकाउंट को मैनेज करती है लेकिन कुछ समय से RBI के सख्त रवैये के बाद से इस पर भी सवाल खड़े हो गए थे।
रिपोर्ट मे कहा गया था कि अगर paytm ने अपना यह अकाउंट किसी अन्य बैंक मे शिफ्ट नही किया तो UPI का संचालन भी मुश्किल हो सकता है लेकिन अब Paytm का नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक मे शिफ्ट कर दिया गया है जिससे स्थिति साफ हो चुकी है और 15 मार्च के बाद भी सभी सेवाओ का संचालन होता रहेगा।
15 मार्च के बाद भी मिलेगी ये Services
Paytm के इस क़दम के बाद 15 मार्च के बाद भी सेवाएं चलती रहेगी जिनमे साउंड बॉक्स, Card Machine और QR कोड भी शामिल है। कम्पनी ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि दुकान दार पहले की तरह ही सेवाएं इस्तेमाल मे ले सकेंगे क्योंकि कम्पनी ने अपना Nodal Account एक्सिस बैंक मे शिफ्ट कर दिया है।
15 मार्च के बाद ये सेवाएं नही चलेगी
RBI ने पहले ही अपने एक बयान मे कहा था कि अगर paytm, Paytm Payments Bank Limited की जगह किसी दूसरे बैंक से जुड़ जाता है तो इसकी QR कोड, Card Machine और Paytm POS टर्मिनल जैसी सुविधाएं जारी रहेगी। लेकिन 15 मार्च, 2024 के बाद से ग्राहक खातो, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टेग, या किसी भी अन्य जमा या क्रेडिट लेन देन की परमिशन नही होगी।
Q1. What is the problem with Paytm?
Ans. “persistent non-compliances and continued material supervisory concerns in the bank, warranting further supervisory action”.
Q2. Who owns Paytm?
Ans. One97 Communications Limited (OCL). One97 Communications holds 49 per cent of the paid-up share capital (directly and through its subsidiary) of PPBL. Vijay Shekhar Sharma has a 51 per cent stake in the bank.
Q3. Why is Paytm not accepting new customers?
Ans. The fintech company has been barred from accepting fresh deposits and carrying out credit transactions for consistently flouting RBI guidelines. Starting from 15 March Paytm Payments Bank won’t be able to accept new users. If you’re not already using Paytm, you can’t create a new account after this date.