Infinix Smart 8 Pro Launch – infinix स्मार्टफोन कम्पनी अपने बेहतरीन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है इसके स्मार्टफोन केवल अच्छी क्वालिटी के ही नही होते बल्कि कम क़ीमत मे भी मिल जाते है। ऐसे मे Infinix ने अपना एक और स्मार्टफोन लौंच किया है कम्पनी ने Infinix Smart 8 Pro को भारत मे 26 जनवरी, 2024 को लौंच (Infinix Smart 8 Pro Launch) कर दिया है।
आज हम आपको इस Article के जरिये Infinix Smart 8 Pro के बारे मे पूरी Details देने वाले है और इसमें जो भी स्पेसिफिकेशन दिये गए है उसके बारे मे आपको विस्तार से बतायेंगे ताकि आपको Smart 8 Pro के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाए।
Infinix Smart 8 Pro Launch
Infinix Smart 8 Pro को 26 जनवरी, 2024 को ग्लोबल लेवल पर लौंच किया गया था। और फिल्हाल इसे भारत मे लौंच नही किया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ हफ़्तो मे इसे भारत मे भी लौंच किया जा सकता है।
Infinix Smart 8 Pro डिस्प्ले
Infinix Smart 8 Pro Smartphone मे 6.6 इंच कि शानदार टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो 1612×720 के रेजोल्युशन के साथ HD+ क्वालिटी दी गयी है ये एक शानदार डिस्प्ले है जो काफी स्मूद होने वाली है।
Infinix Smart 8 Pro Features
स्मार्टफोन मे 64GB का इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है इसमें डुअल SIM सुविधा है इसमें आप दोनों ही पोर्ट्स मे नैनो सिम कार्ड ही डालकर इस्तेमाल कर सकते है Infinix Smart 8 Pro का माप 163.60×75.60×8.50MM है जो काफी ठीक है और एक डिसेंट मॉडल है जबकि इसका वेट 180Gram है। ये स्मार्टफोन गेलेक्सी White, शाईनी गोल्ड, रेम्बो ब्लू और टींबर ब्लेक मे मिलने वाला है।
इन्फिनिक्स Smart 8 Pro मे Connectivity विकल्पों मे Wi-Fi 802.11,GPS, Blue Tooth V5 दिये गए है जबकि इसमें चार्जिंग सुविधा के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है। इसमें 3G और 4G नेटवर्क सुविधा दी गयी है। इसमें दोनों सिम कार्ड ही 4G इनेबल है। फोन के सेंसर मे फिंगरप्रिंट दिया गया है।
Infinix Smart 8 Pro Camera
जहाँ तक इसके कैमरे की बात करे तो इसमें रियर मे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है ये एक AI लेंस कैमरा होने वाला है वहीं इसमें सेल्फी के लिए F/2.0 अपर्चर वाला 8MP वाला कैमरा सेंसर है। जिससे बहुत बढ़िया सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है
Infinix Smart 8 Pro Processor
Infinix Smart 8 Pro मे प्रोसेसर कि बात करे तो इसमें Octa Core का MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये भी बता दें की ये Android 13 Operating system पर बेस्ड है।
इसमे 4GB RAM दी गयी है साथ ही इनबिल्ड स्टोरेज के लिए 64Gb तक दिया गया है।
Infinix Smart 8 Pro Price In India
Infinix Smart 8 Pro भारत मे जल्द लौंच हो सकता है (Infinix Smart 8 Pro Launch) इसे आने वाले कुछ हफ़्तो मे लौंच किया जा सकने की उम्मीद है हालांकि कम्पनी मे इसके बारे मे किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नही की है। इसे भारत मे फिल्हाल लौंच नही किया गया है इसलिए इसकी क़ीमत के बारे मे कोई भी जानकारी नही है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Is Infinix a good brand?
Ans. Infinix is one of the most budget-friendly smartphone companies in India.
Q2. Is Infinix a china phone?
Ans. Infinix is a Chinese smartphone company founded in the year 2013 by Transsion Holdings.
Q3. What is the price of Infinix Smart 8 in India?
Ans. Infinix Smart 8 price in India starts from ₹7,050.