Tata Nexon Crash Test 2024 – लौहे जैसी है ताक़त TATA की इस गाड़ी मे, फिचर्स भी कमाल!

Ashfak Ansari

Tata Nexon Crash Test 2024 – TATA की नई टाटा Nexon का क्रेश टेस्ट किया गया था ताकि पता चल सके किया TATA की ये Car कितनी दमदार है और इसमें Safety के मामले मे कितनी क्षमता है ये Crash Test NCAP ने किया था। इस NCAP Crash Test मे Nexon को 5 Star Rating मिली है।

बता दें कि इस SUV की Crash Testing भी 2022 मे लागू होने वाली कड़े मानदंडों के तहत किया गया था। इसके कॉम्पेक्ट SUV के प्री फेसलिफ्ट मॉडल को 2018 मे भी Global NCAP से 5 Star Rating मिल चुकी है। उसी समय इसने बड़ों और बच्चो के लिए दूसरा Global सबसे ज्यादा NCAP स्कोर हासिल किया था।

Tata Nexon Crash Test 2024

इस नई TATA Nexon SUV को नई Testing मे Adult Occupancy प्रोटेक्शन मे मेक्सिमम 34 अंको मे से 32.22 अंक मिले है जबकि चाइल्ड ओक्यूपेन्सि प्रोटेक्शन मे मेक्सिमम 49 मे से 44.52 अंक प्राप्त किये है। फ्रंट क्रेश टेस्ट के मामले मे SUV ने ड्राईवर और पैसेन्जर की गर्दन और सिर को अच्छी सेफ्टी दी है। अगली सीट पर बैठे लोगो को भी बढ़िया सेफ्टी मिली है।

Crash Test मे मिले 5 Star

आपको मालूम हो की TATA मोटर्स की SUV टाटा Nexon कम्पनी की बेस्ट सेलिंग SUV मे से एक है। और हाल ही मे Global NCAP के Crash Test (Tata Nexon Crash Test 2024) मे इसे 5 Star Rating मिली है। इसकी Crash Testing भी 2022 मे जारी हुए सख्त नियमो के अंतर्गत हुई है।

Tata Nexon Facelift Aces GNCAP Crash Test With ⭐⭐⭐⭐⭐ #in2mins

जानकारी के लिए बता दें कि Nexon के पेट्रोल वेरियंट को 5 स्टार रेटिंग मिली है इसमें Nexon Electric Vehicle को अलग रखा गया है। TATA कम्पनी द्वारा दी गया जानकारी के मुताबिक Nexon को Adult और Child Protection मे अच्छे नंबर मिले है और इसी मुख्य कारण की वजह से इसे 5 Star सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Also Read : BYD Dolphin EV Price in India – सिंगल चार्ज मे 340km तक दौड़ेगी ये Electric Car

Tata Nexon Safety Features

आपको ये जानकर खुशी होगी कि Tata Nexon की इस Car मे काफी अच्छे Safety फीचर्स दिये गए है जिनमे 6 एयरबेग्स, 3 पॉइंट्स सीटबेल्ट्स, ISO FIX इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इमर्जेन्सी असिस्टेंस ब्रेक डाउन, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, Auto डिमिंग, IRVM टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू कैमरा भी इसके सेफ्टी फिचर्स मे शामिल है।

6 लाख यूनिट्स अब तक बिक चुकी

बता दें कि TATA Nexon कम्पनी की सबसे टॉप बेस्ट सेलिंग SUVs मे से एक है और यह जबसे लौंच हुई है तब से 6 लाख यूनिट्स बिक चुकी है TATA ने अपनी इस SUV को 14 सितंबर, 2023 को Nexon EV का नया वर्जन लौंच किया था। इस SUV को 4 वेरियंट मे लौंच किया गया था।

वही इस SUV Car की शुरुआती क़ीमत 8.09 लाख रुपये है जो एक्स शोरूम क़ीमत है। और इसके टॉप वेरियंट की क़ीमत क़रीब 12.99 लाख रुपये है। अगर इसके माइलेज की बात करे तो इसका माइलेज 17.1 से 24 kmpl तक है।

हर एक स्टैंडर्ड पर खरी उतरी SUV

TATA Nexon का यह नया मॉडल हर एक स्टैंडर्ड मे खरा उतरा है यह Car स्टैंडर्ड तौर पर ESC के साथ आती है। इसको टेस्टिंग मे दिखाया गया है कि इस SUV की परफॉर्मेंस Global NCAP (Tata Nexon Crash Test 2024) की लेटेस्ट जरूरतों के लिए एक्सेप्टेबल थी। इसमें सीट पर बैठने की सभी Condition मे सीट बेल्ट रिमाईन्डर स्टैंडर्ड है। 18 महीने और 3 साल की दोनों डमियो के लिए TATA Nexon फ्रंट और साईड दोनों ही इंपेक्ट टेस्टिंग मे फूल प्रोटेक्शन देती है।

इस New TATA Nexon का फुट वेल एरिया बहुत सही पाया गया है साथ ही बॉडीशैल भी स्थिर रहा है। और आगे के वेट को झेलने मे सक्षम है। जबकि साइड इफेक्ट मे सिर, पेट और छाती की सेफ्टी मे बढ़िया सेफ्टी दिखाई गयी है। इसमें कार्टेन एयरबेग्स स्टैंडर्ड है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Is Nexon 5-star safety rating?

Ans. The all-new Nexon has secured a 5-star rating in both adult occupant protection (32.22/34 points) and child occupant protection (44.52/49 points)

Q2. Is Tata Nexon safe in accident?

Ans. 5 stars for adult occupant protection.

Q3. How safe is child in Nexon?

Ans. The Tata Nexon has a 5-star safety rating for adult occupant protection and a 3-star safety rating for child occupant protection from the Global NCAP.

Share This Article
Leave a comment