AI News Videos Kaise Banaye – वर्तमान मे AI का इस्तेमाल हर क्षेत्र मे बढ़ गया है क्योंकि इससे आपका काम बहुत आसानी से हो जाता है और साथ ही लोगो को AI जनरेटेड कांटेंट बहुत पसंद आ रहा है ऐसे मे Instagram, YouTube आदि सोशल मीडिया साईट्स पर पब्लिक AI video’s बनाकर डाल रही है जो लोगो को काफी पसंद भी आ रही है। साथ ही साथ इन AI News Video’s पर करोड़ो व्युज तक जा रहे है।
AI News Videos Kaise Banaye इस बारे मे सभी लोग जानना चाहते है कि किस तरह हम भी AI की मदद से अच्छी खासी वीडियो बनाकर और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है। ऐसे मे आज हम आपको इस बारे मे विस्तार से बतायेंगे कि आप भी AI News Video किस तरह बना सकते है।
AI News Videos Kaise Banaye
दोस्तो आज के इस Article मे हम आपको AI News बनाने का बहुत आसानी तरीका बताने वाले है कि किस तरह आप बहुत अच्छा AI News Content बना सकते है।
AI News Video मे सबसे पहले आपको एक Character चाहिए होगा जो news को Video मे सुना सके और उसके बाद News की Script चाहिए फिर इसको AI टूल के जरिये Voice मे कंवर्ट कर लेना है। जब आप इन सब चीजो को स्टेप by स्टेप फॉलो करोगे तो आसानी से एक AI News Video बना पाओगे और फिर उसे आप आसानी से Instagram और YouTube पर Upload कर सकते है।
AI News Video के लिए Character बनाये
AI News Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक केरेक्टर की जरूरत होगी जो News को पेश कर सके। इसके लिए आपको Leonardo.AI website पर जाकर एक Character बना लेना है।
Leonardo.AI की मदद से आप बहुत अच्छे अच्छे Character बना सकते हो और जब आप एक अच्छा News Anchor बना ले तो उसे Download कर ले। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक Free AI टूल है।
ALSO READ – BharatGPT kya hai 2024 – मुकेश अम्बानी लौंच करेंगे अपना देसी BharatGPT, डिटेल्स हुई लीक
News Script तैयार करे
Character तैयार हो जाने के बाद आपको अपने AI News के लिए अच्छी Script बना लेनी है। जो अगर आप Character से पढवाये तो काफी इंट्रेस्टिंग भी लगे। ध्यान रहे News कम time के लिए रहती है ऐसे मे आप जो भी News ले उसे तुरंत कुछ ही देर मे AI News Video की मदद से YouTube, Instagram पर Upload कर दे।
AI Voice Generate करे
जैसे ही आप AI news के लिए Character और Script तैयार कर लेते है तो आपको अगले स्टेप मे अपनी News Script को AI Voice मे जनरेट करना है। इसके लिए आप एक वेबसाइट ElevenLabs की हेल्प ले सकते है इसकी मदद से आप बहुत अच्छी क्वालिटी की AI Voice बना सकते है। ElevenLabs की मदद से आप कई लोगो की आवाज़ों मे से एक आवाज को चुनकर अपने Character को दे सकते है। इस AI Tool की हेल्प से आप Male और Female दोनों ही की Voice दे सकते है।
AI News Video को बना दे
अब अंत मे आपको अपने Character और AI Voice को एक साथ Merge करना है मतलब अपने Character से बुलवाना है इसके लिए आप HeyGen Website की मदद ले सकते है।
यहाँ पर आपको अपने Character और AI Voice को Upload कर देना है। और उससे बुलवाना है इस पर आपको सबसे पहले अपनी Mail I’D से account बना लेना है और Create Video पर Click करके आपको अपने Character को अपलोड कर देना है जिसके बाद AI Voice को अटेच कर देना है।
इस तरह आपको अपने सवाल AI News Videos Kaise Banaye का जवाब मिल गया होगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. मैं एआई जनरेटेड न्यूज़ एंकर कैसे बना सकता हूं?
Ans. Leonardo.AI वेबसाइट की मदद से।
Q2. How do I create an AI news channel?
Ans. ऊपर बताये गए Steps को Follow करके
Q3. Can I monetize YouTube with AI voice?
Ans. Yes, you can monetize an AI voice-over video on YouTube as long as you have the legal rights to use the voice-over content and it meets YouTube’s community guidelines and monetization policies