BYD Dolphin EV Price in India – सिंगल चार्ज मे 340km तक दौड़ेगी ये Electric Car

Ashfak Ansari

BYD Dolphin EV Price in India – Electric कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Dolphi लौंच की है। कम्पनी ने अपने यह EV Vantage Automotive के साथ मिलकर लौंच की है। इस Electric Vehicle मे 44.9Kwh की दमदार Battery लगी है जो 94bhp की हॉर्स पावर पैदा जनरेट करती है। साथ ही 180NM का टॉर्क जनरेट करती है।

आज हम आपको इस Article मे BYD Dolphin EV से Related पूरी जानकारी देने वाले है कि यह कब लौंच होगी और इसका डिजाइन, बैटरी, फिचर्स और क़ीमत (BYD Dolphin EV Price in India) क्या क्या है। 

BYD Dolphin EV Design

अगर BYD Dolphin EV के Design के bare me बात करे तो इसका Design काफी Attractive और सिंपल है। वहीं इसके इंटीरियर के बारे मे कहे तो इसमें फ्लेट बॉटम मल्टी फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील मिलता है। साथ ही साथ इसमें 5 इंच Full LCD इंस्ट्रमेंट कलास्टर दिया गया है। वहीं कार मे 12.5 इंच की सेंट्रल कन्ट्रोल स्क्रीन है। 

Gasgoo की एक रिपोर्ट के मुताबिक ByD सिंगापूर

के जनरल मैनेजर ने कहा कि 2022 मे BYD Atto को सिंगापूर मे लौंच किया गया था जो मार्केट मे काफी हद तक सफल रही थी। और अब BYD लौंच का संकेत यह बात साफ कर देता है कि कम्पनी की ओशन सीरीज सिंगापूर मे अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है। 

BYD सिंगापूर जनरल मेनेजर ने आगे कहा कि BYD की EV देश मे ग्रीन फ्यूचर को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है साथ ही यह हर उम्र के व्यक्ति को पसंद आने वाली है। 

आपको बता दे कि BYD सिंगापूर मे एक लीडिंग EV मेन्युफेक्चरिंग कम्पनी है। जिसने अपनी Electric Car के दम पर सबसे बड़ी EV कम्पनी की पहचान बना ली है। अगर हम इसकी 2023 की पहली छ माह की बिक्री की बात करे तो इसने मात्र 6 महीने में ही 300 से भी ज्यादा EV सेल कर दी है। जो काफी अच्छा नम्बर है। 

BYD Dolphin EV Battery & Features

इसकी Battery के बारे मे बात करे तो इसमें ब्लेड बैटरी लगी हुई है जो बिल्कुल COE A स्टैंडर्ड से मेल खाती है यह 44.9kwh की Battery है जो 94hp की हॉर्स पावर देती है साथ ही 180NM का Tork पैदा करती है। बता दें कि यह Car 340Km की रेंज देती है जो काफी ठीक है साथ ही यह एल 5 सीटर Car है। इस Car को BYD की तरफ से Pure Electric पैसेंजर वेहिकल के रूप मे लौंच किया गया है। 

BYD Dolphin Driven || Drive Review of India Bound Electric Car || BYD Dolphin Electric Hatchback

बता दें कि इलेक्ट्रिक कार मे फ्रंट सीट हीटिंग, फॉर- वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल पैसेंजर्स सीट, सिक्स वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रॉनिकली सीट और कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे कमाल के फीचर्स मिलते है। 

Also Read : Tata Nexon Crash Test 2024 – लौहे जैसी है ताक़त TATA की इस गाड़ी मे, फिचर्स भी कमाल!

BYD Dolphin EV Price in India

आपको बता दें कि BYD Dolphin मात्र 10.3 सेकंड मे ही 100Kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इस Electric Car को सिंगापुर मे लौंच कर दिया गया है जिसके Features के बारे मे खुलासा हुआ है। 

आपको यह बता दें कि BYD Dolphin EV को सिंगापुर मे 1,56,888 सिंगापुर डॉलर मे Launch किया गया है। जिसे इंडिया की करेंसी मे कंवर्ट करे तो (BYD Dolphin EV Price in India) लगभग 96 लाख रुपये होते है। BYD द्वारा लौंच किया गया यह दूसरा Pure Electric Car Model है इस Model से पहले भी कम्पनी ने एक EV लौंच की थी जो कि Advanced E-Platform 3.0 पर बेस्ड थी। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Is BYD selling cars in India?

Ans. BYD has sold about 1,950 cars in India since starting sales in 2022, according to government registration data

Q2. Is BYD 100% electric?

Ans. BYD surpassed Tesla as the world’s largest plug-in electric vehicle manufacturer by selling 641,000 vehicles in the first half of 2022.

Q3. Is BYD a luxury car?

Ans. BYD unveiled its super luxury model Yangwang U8, a luxury car priced at 1.1 million yuan

Share This Article
Leave a comment