Top 5 Unicorn Startups of India – टॉप 10 मे OLA, Flipkart ने मारी बाज़ी

Ashfak Ansari

Top 5 Unicorn Startups of India – भारत मे कुछ सालों से ज्यादातर लोगो मे अपना कुछ बिज़नेस या Start Up करने की जागरुकता जागने लगी है और दिन ब दिन ये स्टार्ट अप्स बढ़ते ही जा रहे है इसमे से अधिकतर Start Ups हटके बिज़नेस Idea होने की वजह से बहुत तरक़्क़ी कर रहे है और खूब मुनाफा कमा रहे है

ऐसे मे आज हम आपको इन स्टार्ट अप्स की Top 5 Unicorn Startups of India की एक लिस्ट के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसमे आप को पता चल सके कि कौन कौन से स्टार्ट अप्स देश मे ग्रोथ कर रहे है।

Top 5 Unicorn Startups of India

दोस्तो आज हम इस Article के जरिये आपको देश के Top 5 Unicorn Startups of India के बारे मे जानकारी देंगे कि ताकि आप इनसे प्रेरित होकर अपना बिज़नेस खड़ा कर सके। क्योंकि अगर आपके पास कुछ नया Idea है तो उनकी मदद से आप किसी इंवेस्तर से Funding लेकर बिज़नेस को बड़ा को बड़ा बना सकते हो। इसी तरह हमारे देश मे 130 से भी ज्यादा StartUp है जो Unicorn बन चुके है यानी कि उनकी वेल्यूएशन 1 अरब डॉलर हो चुकी है 1 अरब डॉलर भारतीय मुद्रा मे 8,500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रक़म है।

Flipkart (फ्लिपकार्ट)

Flipkart की शुरुआत 2007 मे मात्र 4 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट से की गयी थी। वर्तमान मे इसके कर्मचारियों की संख्या 6800 है इसकी शुरुआत एक फ्लेट से दो दोस्तो सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी। कंपनी के Co-Founder सचिन बंसल अब अपना स्टेक बेचकर कंपनी से बाहर है।

अपने 15 साल के सफर मे Flipkart ने कई उतार चड़ाव देखे और E-Commerce इंडस्ट्री मे सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरी। और साथ ही कई सारी कंपनियों का अधिग्रहण भी किया।

Flipkart शुरू करने वाले सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की मुलाक़ात 2005 मे IIT दिल्ली मे हुई थी। इसके बाद दोनों ही Amazon कम्पनी मे भी साथ काम करते रहे। 2007 मे दोनों ने एक साथ अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने सपने पूरे करने के जुनून के साथ फ्लिपकार्ट कंपनी की नींव रखी। शुरुआत मे इन्होंने बुक सेलिंग वाली वेबसाइट बनाई जिसको पोस्ट के जरिये डिलीवर किया जाने लगा।

अगस्त, 2017 मे जापान के सॉफ्टबैंक ने 1.7 अरब डॉलर का निवेश किया और आपको मालूम हो कि इंडियन E-Commerce मार्केट मे 40% हिस्सा अभी भी फ्लिपकार्ट के पास है। अब Flipkart का 77 फीसद हिस्सा वालमार्ट के पास है।

Also Read : Beyond Snack Success Story – जुनून हो तो इस! केले के चिप्स बेचकर बना डाली करोडो की कंपनी

OYO(ओयो)

OYO के Founder रितेश अग्रवाल बचपन से ही बिज़नेस मैन बनना चाहते थे और कुछ अलग करना चाहते थे रितेश ने जब एक कॉलेज मे दाखिला लिया तो तीन दिन मे ही कॉलेज से ड्रॉप आउट हो गए। उन्होंने सिम कार्ड भी बेचे और इस तरह से कई काम किये। ऐसे ही उन्हे एक समय Idea आया कि लोग होटल बुक करने के लिए समय खराब करते है।

Online Booking के जरिये यह समय बच सकता है। इस तरह उन्होंने Oreval Stays नाम से Online Site शुरू की। इसके जरिये उन्होंने होटलो मे किफायती दामो पर Online Booking करवाना शुरू किया। इसका उन्हे जबरदस्त रिस्पोंस मिला।

इस तरह वह धीरे धीरे आगे बढ़ते गए और फिल्हाल उनकी कुल Net Worth 7200 करोड़ रुपये है OYO की वेल्यूएशन वर्तमान मे 4 लाख करोड़ रुपये है। OYO दुनिया की सबसे बढ़ी होटल चैन है। साथ ही इसका व्यापार 35 देशों तक फैला है इसमे 1.5 लाख से ज्यादा होटल जुड़े हुए है। OYO मे रितेश की 33% हिस्सेदारी है। और यह कम्पनी अब तेजी से आगे बढ़ रही है।

OLA(ओला)

OLA के Ceo भाविश अग्रवाल का झगडा एक बार टैक्सी ड्राईवर से हो गया था कारण था ज्यादा पैसे मांगना। इसके बाद उनके दिमाग मे बिज़नेस Idea आया और उन्होंने 2010 मे अपने दोस्त अंकित भाटी के साथ मिलकर OLA कैब की नींव रखी जिसमे किराया वाजिब था और इसे आसानी से बुक किया जा सकता था।

Media रिपोर्ट जी मुताबिक OLA की वेल्यूएशन वर्तमान मे 4.8 बिलियन डॉलर यानी कि 39,832 करोड़ रुपये हो गयी है। साल 2017 मे भाविश अग्रवाल ने OLA Electric नाम से एक और कम्पनी की शुरुआत की। OLA की ये कम्पनी Electric Two Wheeler Scooter बनाती है OLA Electric ने कुछ समय पहले ही 24,00 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है।

Razor Pay(रेज़र पे)

Razor Pay वर्तमान मे सबसे भारत के सबसे बड़े फिन्टेक Start Ups मे से एक है। अप्रेल, 2020 मे इस कम्पनी का वेल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर था जो अप्रैल, 2021 मे बढ़कर 3 बिलियन डॉलर हो गया था। कोरोना के दौरान कम्पनी की ग्रोथ तेजी से हुई। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 80 लाख से ज्यादा बिज़नेस इसका इस्तेमाल कर रहे है। Razor Pay के फाउंडर शशांक कुमार और हर्शील माथुर है। जिन्होंने IIT रूढ़की से पढाई पूरी की है।

Dream11(ड्रीम 11)

आज के दौर मे फेंटेसी कम्पनी Dream 11 सिर्फ एक जरूरत के तौर पर शुरू की गयी कंपनी थी। जो आज युनिकोर्न बन गयी है और Top 5 Unicorn Startups of India की लिस्ट मे शामिल है। आज कम्पनी की वेल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर है।

बता दें कि इसको दो दोस्तो हर्ष जैन और भावित शेठ ने मिलकर शुरू किया था। अब तक कुल 9 राउंड मे Dream 11 ने 1.62 बिलियन का फंड जुटाया है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Who is 101 unicorn in India?

Ans. Noida-based ed tech platform Physics Wallah, also known as PW, has become India’s 101st unicorn

Q2. Is boAt a unicorn?

Ans. no

Q3. What are the 5 types of unicorn?

Ans. Mountain Jewels, Water Moons, Woodland Flowers, Desert Flames, Ice Wanderers, Storm Chasers and Shadow Nights

Share This Article
Leave a comment