Best 5G Smartphone Under 12000 – भारत मे 5G की एंट्री जबसे हुई है तब ही से लोगो का ध्यान 4G स्मार्टफोन से हटकर 5G स्मार्टफोन की तरफ आ गया है और आये भी क्यों ना ?… क्योंकि 5G Data अनलिमिटेड भी मिल रहा है साथ ही इसकी स्पीड भी बहुत ज्यादा मिल रही है।
वहीं देखा जाए तो बहुत से लोग परेशान हुए पड़े है कि कम बजट मे कोनसा 5G स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा। ऐसे मे आज हम आपके लिए इस Article के जरिए Best 5G Smartphone Under 12000 की एक लिस्ट बतायेंगे जिसमे से आप कोई सा भी एक स्मार्टफोन ले सकते है जो 5G नेटवर्क स्पीड के साथ आयेगा।
Best 5G Smartphone Under 12000
आपको बता दें कि जो लिस्ट हम आपको बताने वाले है उनमे Moto G34 5G से लेकर Poco M6 Pro 5G, Samsung Galaxy M14 5G और Lava Blaze 5G तक स्मार्टफोन शामिल है जिनमे बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस से लेकर आपको पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M14 5G
Galaxy M14 5G स्मार्टफोन मे 6.6 इंच वाली शानदार Full HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है ये स्मार्टफोन 2 साल की Android Operating System अपडेट और 4 साल के सिक्युरिटी अपडेट के साथ आता है। जबकि इसमे एक्सनोस 1330 चिपसेट प्रोसेसर के रूप me दिया गया है।
इसकी बैटरी के रूप मे 6000Mah की दमदार बैटरी दी गयी है जिसे 25w के फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। शानदार फोटोग्रफी के लिए इसमे रियर कैमरा के तौर पर 50MP प्राईमरी कैमरा वहीं सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है।
Moto G34 5G
Moto का यह दमदार 5G स्मार्टफोन भारत मे 9 जनवरी, 2024 को लौंच हुआ था। इसके 4GB + 128GB वेरियंट की क़ीमत 10,999₹ जबकि 8GB + 128GB वेरियंट की क़ीमत 11,999₹ है। यह स्मार्टफोन क्वालकोम Snapdragon 696 प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इसमे लेटेस्ट Android 14 OS का इस्तेमाल हुआ है।
इसमे 12pHz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच डिस्प्ले दी गयी है स्मार्टफोन मे 50MP डुअल रियर कैमरा जबकि सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। इसमे 5000Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है जिसे 18w के चार्जर से चार्ज कर सकते है।
Poco M6 Pro 5G
यह 5G स्मार्टफोन फिल्हाल 9,999₹ कीमत पर सेल पर बिक रहा है। इसमे 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.79 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गयी है Poco M6 Pro 5G मे 5000Mah बैटरी दी गयी है जिसे 18w चार्जर से चार्ज कर सकते है। Device मे 2.2 गीगा हर्ट्ज वाली क्वालकॉम Snepdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसमे 4GB + 64GB वेरियंट मौजूद है। बता दें की इसमे रियर Dual कैमरा सपोर्ट है जिसमे 50MP + 2MP कैमरा मिलेगा।
Lava Blaze 5G
Lava का यह 5G स्मार्टफोन मात्र 9,999₹ मे खरीद सकते है। जिसमे 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज की क्षमता मिलती है। जबकि यह Mediatek Dimensity 700 ओक्टा कोर पर रन करता है। इसमे 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है। स्मार्टफोन मे 5000Mah की बैटरी दी गयी है जो अच्छे Back up के लिए काफी है। वहीं इसमे प्राइमरी रियर कैमरा 50MP और सेल्फी कैमरा 8Mp है।
Redmi 13C 5G
Redmi के इस स्मार्टफोन की क़ीमत 10,999₹ है जो 4GB + 128GB वेरियंट मे उपलब्ध है। जबकि 8GB + 256GB की क़ीमत 14,999₹ है। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6100+ OctaCore पर रन करता है। Redmi 13C 5G स्मार्टफोन मे 6.74 इंच वाली HD+ LCD डिस्प्ले दी गयी है। इसमे 50MP वाला डुअल AI रियर कैमरा जबकि 5MP फ्रंट कैमरा है। पावर बेक अप के लिए 5000Mah की बैटरी दी गयी है जो काफी है।
आशा है कि आपको इस Article मे बताई गयी Best 5G Smartphone Under 12000 जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1 Which mobile is best under 12000?
Ans. Poco M6 Pro 5G, samsung galaxy M14, Redmi 13C 5G
Q2. Why 5G phones are better?
Ans. 5G cellular networks are expected to provide higher data rates, lower latency, and many more connections than previous generations of cellular network technologies.
Q3. Is 5G unlimited in Jio?
Ans. Airtel and Jio currently offer unlimited 5G data on select recharge plans.
Q4. Can I use 5G SIM in 4G phone m
Ans. Yes, you can use a 5G SIM in a 4G phone.