How to Improve Laptop Speed – आज का जमाना टेक्नोलोजी का है और आजकल लगभग सभी लोग Laptop या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है लेकिन उनमे से अधिकतर लोगो का एक नॉर्मल सवाल यह होता है कि How to Improve Laptop Speed क्योंकि Laptop पर काम करने के लिए इसकी Speed और Performance काफी ज्यादा मायने रखती है
ऐसे मे कई सारी ऐसी बात होती है जिनकी वजह से आपके Laptop की स्पीड धीमी हो जाती है और वह हैंग करने लगता है इस समस्या के भी कई सारे समाधान है जिनको अपनाकर आप अपने लेपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हो।
How to Improve Laptop Speed
आज के दौर मे लेपटॉप एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हम मनोरंजन, गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, एडिटिंग और पढाई लिखाई से लेकर कई सारी चीजो मे इस्तेमाल करते है लेकिन कभी कभी होता यह है कि हमारे लेपटॉप की स्पीड धीमी हो जाती है और हमारा काम आसानी से नही हो पाता जिसकी वजह से बहुत सारा टाइम वेस्ट हो जाता है।
अगर आप भी इस प्रोब्लम से परेशान है तो चिंता न करे क्योंकि आज आपको ऐसे कुछ ऐसे Tips देंगे जिसकी मदद से आप चुटकियों मे अपने Laptop की Speed Boost कर लोग।
अनावश्यक प्रोग्राम्स बन्द कर दे
जब आप Laptop चला रहे हो तो ध्यान रखे कि एक समय पर एक ही Program चलाये एक से ज्यादा या बहुत सारे प्रोग्राम्स एक साथ बैकग्राउंड मे चलते रहने से Laptop की स्पीड पर काफी असर पड़ता है और यह लेगिंग करने लगता है। इसलिए जो Program या Apps इस्तेमाल मे न आ रहे हो उन्हे बन्द ही करदे।
Hardware को Clean रखें
सॉफ्टवेयर के साथ साथ Hardware भी एक ऐसी चीज है जिसको अगर आप निट & क्लीन नही रखोगे तो स्पीड पर असर देखने को मिलेगा इसलिए जब आप अगली बार लैपटॉप पर बैठो तो hardware का साफ करले जिससे Laptop की स्पीड मे सुधार हो सके।
Virus & Malware Scan
जब आप Laptop पर वर्क करना शुरू करे तो पहले virus Scan कर ले। Malware या Virus का शिकार होने पर आपकी लैपटॉप की स्पीड पर काफी Effect देखने को मिल सकता है। इसलिए समय समय पर स्पीड मैंटेन रखने के लिए Malware Virus स्कैन करते रहे। एक अच्छा Antivirus Software आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखेगा।
Also Read: WeHear Shark Tank – बहरे लोग भी अब इस Device से सुनने लगेंगे, आयेगी क्रांति !
Unnecessary Files & Apps को हटा दे
आपके लैपटॉप मे अगर ऐसे प्रोग्राम और Files & Apps है जो आपके काम नही आ रहे है और बहुत दिनों से ऐसे ही पड़े है तो उन्हे लैपटॉप से हटा दें ताकी लेपटॉप की स्पीड पर किसी भी तरह से प्रभाव न पड़े।(How to Improve Laptop Speed) और यह भी ध्यान रखे कि समय समय पर अपने लैपटॉप मे ये चेक करते रहे कि कोई वेस्ट App तो नही है, अगर हो तो Uninstall कर दे।
Update Software & Apps
लेपटॉप की स्पीड कम होने का सबसे बड़े कारणों मे से एक कारण यह भी है कि आप समय से Software & Operating Systems को Update नही करते। इन्हे Update करना बहुत जरूरी है। नये अपडेट आपके लेपटॉप की स्पीड को बढ़ाने का काम करते है।( How to Improve Laptop Speed) और आपके सिस्टम को भी सैफ रखते है।
आशा है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans. ऊपर बताये गए तरीको को अपनाये
Q2. लैपटॉप स्लो काम करे तो क्या करें?
Ans. हार्ड डिस्क को खाली करें
इंटरनेट cache क्लियर करें
एक साथ बहुत सारे टैब न खोलें
पुराने लैपटॉप की RAM बदलवाएं
एंटीवायरस का प्रयोग
Q3. लैपटॉप को फ्रेश कैसे करें?
Ans. जब भी आपका लैपटॉप स्लो हो जाए तो आपको अपना लैपटॉप रीस्टार्ट करना चाहिए। इससे आपकेलैपटॉप की स्पीड फास्ट हो सकती है।
Q4. क्या पुराने लैपटॉप को Fast करना संभव है?
Ans. पुराने लैपटॉप के Speed को बेहतर बनाने में सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर समायोजन का संयोजन शामिल होता है।