Best Video Editing Laptop Under 50K – अगर आप एडिटिंग के शौकीन हो या एडिटिंग के फील्ड मे जाना चाहते हो और आप एक बढ़िया Laptop के बारे मे सर्च कर रहे हो क्योंकि आपके पास जो Laptop है वो एडिटिंग के लिए इतना कंपेटिबल नही है
ऐसे मे हम आपको आपकी Editing Skill को शार्प करने के लिए कुछ लेप्टोप्स की एक लिस्ट बताने वाले है साथ ही उसके बारे मे पूरी जानकारी भी देंगे ताकि आप अपने बजट और रिक़्वायरमेंट के मुताबिक लेप्टोप सलेक्ट कर सको।
Best Video Editing Laptop Under 50K
अगर आप भी 2024 मे एडिटिंग के फील्ड मे मास्टरी हासिल करना चाहते हो और सोच रहे हो कि बेहतर से बेहतर लेप्टोप मिल जाए ताकि एडिटिंग मे कोई भी दिक्कत न हो ना ही लेप्टोप हैंग करे ऐसे मे ध्यान रखना चाहिए कि आपके Laptop की RAM और Processor पावरफुल हो और साथ ही उसमे ITEL i5 12th Gen या Ryzen 5 प्रोसेसर हो।
साथ ही साथ एडिटिंग के लिए ध्यान रखने वाली बात लेप्टोप मे अच्छी ग्राफिक्स Card Compulsaryहो।
ACER Aspire 5
Best Video Editing Laptop Under 50K की इस लिस्ट मे हमने पहले नम्बर पर ACER Aspire 5 को रखा है इसमें आपको 15.6 इंच की हाई रेजोल्युशन वाली FHD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्युशन 1920×1080 है। इसमें 141ppi की पिक्सल डेन्सिटी दी गयी है। इसमें आपको NVIDIA Ge force 940M ग्राफिक्स कार्ड मिलता है जबकि intel Core i5 6200U का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।
वहीं इसमें आपको 8GB DDR4 RAM और 16GB तक एक्स्पेंडेबल ROM मिलती है। वहीं इसमें Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है इस Laptop मे आप Pro लेवल की एडिटिंग कर सकते हो और ये लेप्टोप मे एडिटिंग करने का आपको मजा आ जायेगा। बात करे इसकी क़ीमत की तो यह आपको 52,490₹ मे मिलेगा।
Lenovo Idea pad Gaming 3
इसमें दूसरे नम्बर पर आता है Lenovo Idea pad Gaming 3 जो एक बहुत अच्छा लेप्टोप है एडिटिंग के लिए। इसमें आपको 15.6 इंच की FHD IPS डिस्प्ले मिलेगी। जिसमे 250Nits ब्राईटनेस के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं इसमें Ryzen 5 5500H प्रोसेसर मिलने वाला है।
जबकि Graphics Card भी NVIDIA Ge force RTX 2050 का आ रहा है ग्राफिक्स कार्ड एडिटिंग के लिए सबसे जरूरी चीज है इसमे आपको 45W का एडप्तर मिलेगा जिसकी मदद से मात्र 60 मिनट मे 100% चार्ज हो सकेगा। यह Laptop Amazon पर 45,900 रुपये मे लिस्टेड है।
ASUS TUF Gaming F17
Best Video Editing Laptop Under 50K की इस लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर ASUS TUF Gaming F17 लेप्टोप है जिसकी RAM 8GB और स्टोरेज 512GB तक है इसमे 17.3 इंच की FHD डिस्प्ले मिलेगी
इसमे ग्राफिक्स कार्ड भी बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि एडिटिंग मे इसका ही महत्व सबसे ज्यादा है इसलिए इसमे 4GB NVIDIA Ge force RTX 2050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इस लेप्टोप को खरीदने के लिए आपको 48,441 रुपये खर्च करने होंगे।
Also Read : HP Envy x360 15 Laptop Price in India – ताबड़तोड़ फिचर्स के साथ लौंच हुआ HP का ये Laptop
HP Victus Gaming
एडिटिंग के लिए बेस्ट लेप्टोप्स की इस लिस्ट मे HP का HP Victus Gaming लेप्टोप भी शामिल है जिसमे AMD 4GB Radeon RX 6500M ग्राफिक्स कार्ड है। ये लेप्टोप ऐसा है कि इसमे आप किसी भी लेवल की एडिटिंग कर सकते हो जिसमे कोई भी परेशानी नही आयेगी।
इसमे आपको AMD Ryzen 5600 H प्रोसेसर मिलता है। इसका एडप्टर 45w का है जो सिर्फ 1 घंटे मे ही फूल चार्ज कर देती है। इसमे आपको 8GB DDR4 RAM और 512GB तक SSD मि स्टोरेज मिलती है।
MSI GF63 Thin
ये laptop भी Best Video Editing Laptop Under 50K की लिस्ट मे शामिल है क्योंकि एडिटिंग के लिए ये भी एल बेहतरीन ऑप्शन है। इसमे आपको 15.6 इंच की 1920×1080 रेजोल्युशन 141ppi का FHD डिस्प्ले मिलेगी इसमे आप मलटीटास्किंग भी के सकते हो।
प्रोसेसर की बात करे तो इसमे NVIDIA Geforce RTX 450 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है वहीं intel Core i-5 11260H 11th Gen का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।
Q1 Which laptop is best for editing under 50000?
Ans. ऊपर लिस्ट दी गयी है।
Q2 लैपटॉप का कौन सा ब्रांड वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा है?
Ans. लैपटॉप Apple MacBook Pro 14 (M2, 2023) है।
Q3. Which laptop is good for video editing Quora?
Ans. Acer Aspire 5