Black Movie OTT Release – अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर ब्लेक मूवी काफी बढ़िया मूवी है जो 2005 मे रिलीज हुई थी ये उस साल की बेहतर फिल्मो मे से एक थी और लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया था
यह मूवी एक बार फिर से चर्चा मे है क्योंकि अब इसे 19 साल बाद OTT (Black Movie OTT Release) पर रिलीज किया गया है और इस मूवी को OTT पर भरपूर प्यार मिल रहा है।
Black Movie OTT Release
इस मूवी के डाइरेक्टर संजय लीला भंसाली है जिन्होंने आज ब्लेक के 19 साल पूरे होने की खुशी के मौक़े पर इसे OTT और रिलीज करने का मन बनाया है। अब इसे रिलीज होने के बाद एक बार फिर से फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है और काफी बेहतर रिस्पोंस मिल रहा है अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी इस फिल्म के लीड रोल मे है
Big B मे दी OTT पर रिलीज होने की जानकारी
अमिताभ बच्चन ने अपनी 19 साल पहले रिलीज हुई मूवी के OTT रिलीज के बारे मे सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि “Black को रिलीज हुए 19 साल हो गए है लेकिन आज भी ये नयी जैसी लगती है।
साथ ही आज हम इसकी Netflix रिलीज का जश्न मना रहे है। देवराज और मिशेल की ये जर्नी बहुत बढ़िया और खूबसूरत रही है।”
Black Movie Story
Black मूवी की कहानी कुछ हटके है इसमें रानी मुखर्जी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो आँखों से देख नही पाती यानी अंधी होती है। रानी का ये किरदार एक बिल्कुल आम इंसान की तरह जीने और सीखने की चाह रखती है।
जबकि फिल्म मे अमिताभ बच्चन की भूमिका एक टीचर की होती है और उनका नाम देवराज होता है फिल्म मे कहानी काफी सटी हुई है और डायलॉग्स भी काफी अच्छे है जिसे दर्शको ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया।
Also Read : Fighter: ऋतिक-दीपिका के IAF वर्दी में किस करने पर विंग कमांडर ने भेजा लीगल नोटिस
Black Movie Box Office Collection
देखा जाए तो ब्लेक मूवी एक अच्छी कहानी वाली मूवी है लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के हिसाब से एवरेज साबित हुई थी लेकिन सफल रही।
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करते हुए सिर्फ 39.83 करोड़ रुपये कमाए थे इस मूवी के सभी कलाकारों, प्रोड्यूसर, डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट और डाईरेक्टर ने बहुत अच्छा काम किया था जिसकी वजह से फिल्म सफल रही।
इस OTT Plateform पर हुई Black Movie
बात करे कि Black मूवी किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तो आपको बता दें कि यह 4 फरवरी, 2005 को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी और अब इसे आखिरकार 19 साल बाद Netflix (Black Movie OTT Release) पर रिलीज कर दिया गया है।
Rani Mukharji ने दिया रिस्पोंस
रानी मुखर्जी मे फिल्म के OTT पर रिलीज होने के बाद कहा “मुझे ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि ब्लेक के 19 साल बाद OTT पर दुबारा रिलीज होने पर भी इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म मेरे करियर की उन चुनिंदा फिल्मो मे से एक है जो मेरे करियर मे खास मुकाम रखती है।”
रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि “इस फिल्म मे मेने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है और साथ ही मेरे पसंदीदा निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव भी शानदार रहा है।”
दर्शक अपनी Screen पर देख पाएंगे Black का जादू
रानी मुखर्जी मे कहा कि “मुझे बहुत खुशी है कि मूवी Netflix पर आ गयी है।” वो सभी लोग जो 19 साल पहले Balck का जादू बड़ी स्क्रीन पर नही देख पाए थे वो अब अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे, अपने काम को ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक पहुंचना मुझे अच्छा लग रहा है।
Q1 ब्लैक मूवी कहां देख सकते है?
Ans. Netflix पर
Q2 ब्लेक मूवी कितने साल पहले रिलीज हुई?
Ans. 19 साल पहले
Q3. ब्लेक मूवी की स्टोरी किस बारे मे है?
Ans. एक अंधी लड़की और एक डॉक्टर के बारे मे