5 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 – हर साल MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन होता है जिसमे एक से बढ़कर एक टेक से रिलेटेड आईटम पेश किये जाते है। इस बार MWC का आयोजन बार्सिलोना मे हुआ था जो स्पेन की राजधानी है। इसमे बहुत सारे एक से बढ़कर एक गजेट्स नजर आये जो आने वाले वक़्त मे बिकने के लिए मार्केट मे अवेलेबल होंगे।
इस इवेंट मे कई सारे शानदार गजेट्स पेश किये गए है जो एक से बढ़कर एक और कमाल के है आज हम आपको 5 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 के बारे बतायेंगे इसलिए अंत तक पुरा आर्टिकल पढ़े।
5 Craziest Tech We Saw At MWC 2024
Samsung Galaxy Ring
स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Samsung ने अब अपनी एक स्मार्टफोन रिंग भी लौंच की है जो MWC मे पेश होने के बाद काफी वायरल हुई यह एक फिटनेस रिंग होगी जिसकी मदद से आप अपनी हेल्थ को आसानी से Track कर सकते हो।बता दें कि यह रिंग दिखने मे छोटी है लेकिन इसमे कमाल के फिचर्स भरे हुए है और इसे सिर्फ Android यूजर ही इस्तेमाल कर सकते है।
इसकी मदद से आप अपनी helth ट्रैक कर पाएंगे और इसे सिर्फ अपनी अंगुली मे पहन कर हु जानकारी ले पाएंगे इससे आप अपने हार्ट रेट से लेकर BP आदि भी चेक कर सकते है।
Lenovo Thinkbook Transparent Laptop
Lenovo ने इस MWC इवेंट मे अपनी अलग छाप छोड़ी है क्योंकि उसने इस इवेंट मे अपना ट्रांसपेरेंट Laptop को दुनिया के सामने पेश किया यह दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट Laptop है। जो 17.3 इंच की Micro LED के साथ आता है।
लेनोवो ने बताया कि इसे Thinkbook सीरीज मे लौंच किया जायेगा और इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Intel Core Ultra प्रोसेसर को काम मे लिया जाने वाला है। इसको keyboard से अलग भी किया जा सकता गई और इसका इस्तेमाल ड्राविंग बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
Motorola Bendable Smartphone
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला 2024 मे अपना बैंडेबल स्मार्टफोन लाने कि तैयारी मे है और 5 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 कि इस लिस्ट मे चौथे नम्बर पर Motorola Bendable Smartphone है जिसको आप अपनी कलाई पर भी पहन सकते है इसमे 6.9 इंच की FHD Plus pOLED display दी गयी है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन कई सारे AI फिचर्स से लैस होने वाला है
On Device AI
MWC मे पेश किये जाने वाले टेक फिचर्स मे से एक तगड़ा फिचर On Device AI भी है जो फिल्हाल अभी Samsung S24 मे ही आपको देखने को मिल रहा है लेकिन अब इसे Oppo, vivo, Redmi आदि जैसी कम्पनी के स्मार्टफोन मे भी देख सकते है।
आपको बता दें कि इस फिचर के जर्ये आप मात्र एक क्लिक मे ही फोटो जनरेट कर सकते है और अब यह फिचर आने वाले वक़्त मे लगभग सभी स्मार्टफोन मे हमे देखने को मिलने वाला है।
Alef
5 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 की इस लिस्ट मे पांचवे नम्बर पर Alef को रखा गया है जो एक उड़ने वाली कार होने वाली है आपको बता दें कि इवेंट मे इसके सिर्फ डेमो को ही पेश किया गया था ना कि इसके Complete मॉडल को।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
1. What is on device AI?
a decentralized and reliable technology that enables devices to perform tasks locally without relying on cloud-based services or remote servers.
2. Is the Alef flying car real?
Alef Aeronautics, a California-based start-up, unveiled its Model A prototype, to unusually large crowds that circled the curvy, UFO-like contraption, punctuated with a bubble-like compartment for two passengers.
3. What is the purpose of Samsung Galaxy ring?
This is basically a health tracking gadget that it acts as a ring. It can track you for multiple days. They haven’t said exactly how long it will last. But the benefit of something like this is it’s not as bulky or as attention grabbing as a watch.