5 Best Foldable Smartphones in India –  फॉल्डेबल डिस्प्ले के साथ तगड़े फिचर से लैस है ये 5 स्मार्टफोन

Ashfak Ansari

5 Best Foldable Smartphones in India – आजकल के टेक्नोलोजी भरे जमाने मे कई सारी स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनिया है जो काफी सारे तरह तरह के डिजाइन वाले स्मार्टफोन मार्केट मे लौंच करती रहती है ऐसे मे आजकल Foldable Smartphone का मार्केट मे काफी ज्यादा चलन बढ़ गया है।

और आये दिन कोई न कोई कम्पनी स्मार्टफोन Launch करती रहती है जिनमे हम Confuse हो जाते है कि कोनसा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। ऐसे मे हम आपको आज 5 Best Foldable Smartphones in India के बारे मे बताने जा रहे है ताकि आप अच्छा Foldable Smartphone ले सके।

5 Best Foldable Smartphones in India

जिस लिस्ट के जर्ये हम आपको 5 Best Foldable Smartphones in India के बारे मे आज बतायेंगे उसमे Samsung, Oneplus, Techno और vivo कम्पनियों के फ़ोल्डेबल फोन शामिल है।

Samsung Galaxy Z Fold 5

Samsung का हर स्मार्टफोन अपने दमदार फिचर की बदौलत मार्केट मे ट्रेंड करता है ऐसे मे कम्पनी ने अपना एक Foldable Smartphone भी मार्केट मे निकाला है जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन है यह Device 7.6 इंच की Dynamic AMOLED 2× पैनल के साथ आता है जिसे पावर देने के लिए इसमे 4400Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है वहीं इसे 25w के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है स्मार्टफोन मे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है

बता दे कि इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है वहीं इसकी क़ीमत 1,54,999 रुपये रखी गयी है।

Vivo X Fold 5G

5 Best Foldable Smartphones in India की इस लिस्ट मे Vivo X Fold 5G स्मार्टफोन दूसरे नम्बर पर है यह कम्पनी का पहला foldable smartphone है इसमे 8.3 इंच की बड़ी Foldable AMOLED डिस्प्ले दी गयी है साथ ही इसे चलाने के लिए 4600 Mah की दमदार बैटरी दी गयी है जिसको जिसे 66w के फास्ट चार्जर से लैस किया गया है। फोन मे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

बता दें कि इसकी क़ीमत 1,06,999 रुपये है।

One plus Open 5G

Oneplus के स्मार्टफोन लोगो के दिलों पर राज करते है और अब Oneplus Open 5G Foldable स्मार्टफोन भी लौंच हो चुका है जिसमे 7.8 इंच की Super Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गयी है फोन मे 4800Mah की शानदार बैटरी दी गयी है जिसे 67w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं इसमे 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

बता दें कि इसकी क़ीमत भारत मे 1,39,999₹ रखी गयी है जिसे आप Online भी खरीद सकते है।

Techno Phantom V Fold

बता दें कि कम्पनी का यह स्मार्टफोन भारत मे अबतक का सबसे सस्ता Foldable स्मार्टफोन है जिसमे 7.8 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। जिसमे पावरफुल 5000Mah की बैटरी दी गई है जिसमे 45w का फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Techno Phantom V Fold

कीमत के बारे मे बात करे तो इसे आप 69,990 रुपये मे आप खरीद सकते हो।

Samsung Galaxy Z Fold 4

5 Best Foldable Smartphones in India की इस लिस्ट मे आखिर नम्बर पर Samsung Galaxy Z Fold 4 है Samsung के इस Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन मे 7.6 इंच का Dynamic Super AMOLED 2× पैनल दिया गया है। जिसको पावर 4400Mah की बैटरी से दिया जाने वाला है और चार्जिंग के लिए इसमे 25w फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

स्मार्टफोन मे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस Foldable स्मार्टफोन की क़ीमत 1,14,990 रुपये रखी गयी है

उम्मीद है कि आपको इस Article 5 Best Foldable Smartphones in India मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. Samsung Galaxy Z Fold 5 की क़ीमत कितनी है?

Ans. इसकी क़ीमत 1,54,999 रुपये रखी गयी है।

Q2. सबसे सस्ता Foldable स्मार्टफोन कोनसा है?

Ans. बता दें कि Techno कम्पनी का Techno Phantom V Fold स्मार्टफोन भारत मे अबतक का सबसे सस्ता Foldable स्मार्टफोन है

Q3. Vivo X Fold 5G की भारe कितनी क़ीमत है?

Ans. बता दें कि इसकी क़ीमत 1,06,999 रुपये है। 

Share This Article
Leave a comment