4 Best AI Tools – ये चार AI टूल्स चमत्कार से नही है कम! 

Ashfak Ansari

4 Best AI Tools – आज के दौर मे टेक्नोलॉजी ने बहुत ज्यादा तरक़्क़ी कर ली है और आये दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र मे कई सारे एक से बढ़कर एक अपडेट सामने आ रहे है जो लोगो की जिंदगी को आसान बना रहे है ऐसे मे दैनिक जीवन मे भी हमें कई तरह की दिक्कतें आती hai जिनको आज हम सुलझाने मे बहुत सारा समय खराब कर देते है

ऐसे मे 4 Best AI Tools है जिसके बारे मे आज हम आपको बतायेंगे कि किस तरह आप 4 Best AI Tools की मदद से अपना काम आसानी से निपटा सकते है। 

4 Best AI Tools

आज हम आपको जिन AI Tools के बारे मे बताने वाले है वह काफी Mind-Blowing होने वाले है इनके जरिये आप अपने कामो को बहुत आसानी से कर सकते है। और अपनी Productivity को बढ़ा सकते हो। तो आइये आज हम आपको 4 Best AI Tools के बारे मे डिटेल मे बताते है। 

Generative Fill

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग करते है तो आप इस Tool की मदद से बहुत जल्दी अपना काम निपटा सकते है कहें तो बिल्कुल चुटकियों मे आप अपना काम पुरा कर सकते हो। इसकी मदद से आप प्रोफेशनल फोटोशॉप भी चुटकियों मे कर सकते है और पैसा बचा सकते है। आप इसमे Prompt डाल सकते हो और अपने Prompt के बेस पर जिस भी तरह की डिजाइनिंग आप चाहते हो वो पा सकते हो। 

Introduction to Generative Fill | Adobe Photoshop

Toolify.AI

4 Best AI Tools की लिस्ट मे दूसरे नम्बर पर यह टूल है। आज की दुनिया मे आये दिन कई टूल्स लौंच हो रहे है ऐसे मे हमे मालूम नही चल पाता है कि कौनसे AI tools मार्केट मे लौंच हो रहे है लेकिन अब आप इसकी जानकारी भी पता कर सकते हो।

यह जानकारी आप Toolify.AI की मदद से से ले सकते हो इस Tool की मदद से आप दुनिया मे लौंच हुए 4000 से ज्यादा AI Tools के बारे मे पता लगा सकते हो और यहाँ तक कि आपको उन Tools को किस तरह इस्तेमाल करना है यह भी जान सकोगे। 

Cutout.Pro

यह टूल काफी कमाल का है। अगर आपके पास कोई बहुत पुरानी तस्वीर है और वह धुंधली हो गयी है तो अब टेंशन न ले क्योंकि आप Cutout.Pro के जरिये बहुत आसानी से बिल्कुल क्लीयर और अच्छी बना सकते हो। इसके जरिये आप जिस इमेज की क्वालिटी बिल्कुल कम है उसको भी 4K मे चेंज कर सकते हो इस वजह से यह Tool खासा लोकप्रिय है। 

साथ ही अगर आप किसी इमेज का Background Remove करना चाहते है तो वह Remove भी कर सकते है। इस Tool के मदद से आपके कई काम पलभर मे हो जायेंगे। 4 Best AI Tools मे यह भी एक Tool है। 

Notion.AI

अगर आप किसी भाषा को दूसरी भाषा मे तुरन्त ट्रांसलेशन करना चाहते है तो यह आपके काम आने वाला है यह हर उस व्यक्ति, student के काम आयेगा जो किसी भाषा को अपनी भाषा मे ट्रांसलेट करना चाहते है। 

Notion AI is AMAZING - How to use Notion AI: Tutorial & Examples

यहाँ तक कि आप 4 Best AI Tools मे से एक इस Notion.AI की मदद से अपने Audio File की Tone भी बदल सकते है। आप इस Tool से कोई भी प्रशन पूछ सकते है और आपको यह उसका उत्तर भी देगा। जितना अच्छा आपका Question होगा उतना ही सही यह आपको उत्तर दे पायेगा। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Is cut out pro free?

Yes, it allows free downloads for low-resolution images.

How do I delete my cutout pro account?

Log in to your Cutout.pro account. Go to My Dashboard, then Account Settings to delete your account.

Share This Article
Leave a comment