10 Tax Free Income – इन 10 तरह की इनकम पर नही लगता Tax, ये है पूरी List! 

Ashfak Ansari

10 Tax Free Income – भारत मे लगभग हर तरह की कमाई पर इनकम टैक्स लगता है चाहे आप बिज़नेस करो या कोई सरकारी या Private नौकरी, हर उस व्यक्ति को Income tax देना ही पड़ता है जो इसके दायरे मे आता है लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे Portfolio है जिन पर आप Income tax देने से बच सकते हो। 

आइये हम आपको बताते है 10 Tax Free Income के बारे मे जिनके जरिये आप Tax देने से बच सकते है। 

10 Tax Free Income

अगर आप कोई जॉब करते है फिर भी आपको इनकम टैक्स देना पड़ता है आपके बिज़नेस से लेकर नौकरी या Side Business हर जगह आपको टैक्स देना ही पड़ता है ऐसे मे 10 Tax Free Income सोर्स ऐसे भी है जिससे आप Tax देने से बच सकते हो। 

Agricultural Income

आप अगर खेती करते है या खेती बाड़ी से जुड़ा कोई भी काम करते है तो आपको एक रुपया भी टैक्स जमा नही कराना पड़ता है किसी भी तरह की फसल पैदावार पर और अगर आप अपने खेत को किसी को जोतने के लिए किराये पर देते हो तो भी आप इनकम टैक्स से मुक्त हो यानी आप Income tax (10 Tax Free Income)जमा करवाने मुक्त होते हो। 

विरासत मे मिली सम्पति

अगर आपको विरासत मे अपने माता पिता या किसी अन्य से रक़म, ज्वेलरी या जमीं जायदाद मिली है तो आपको इस पर एक रुपया भी टैक्स नही देना होता है लेकिन अगर आप इस वसीयत की रक़म से कोई भी काम शुरू करते हो तो आप अपनी Tax स्लेब के मुताबिक Tax देने के लायक समझे जायेंगे। 

बिज़नेस मे खान पान पर

आप अगर बिज़नेस करते है तो आपका कारोबार के सिलसिले मे रोजाना कई लोगो से मिलना जुलना होता है ऐसे मे आप बिज़नेस से जुड़े लोगो जैसे वैंडर, ग्राहक और कर्मचारीयो को खिलाना पिलाना भी पड़ता है तो इस खर्च का बिल आप संभल कर रखे और इसे व्यवसायिक खर्च के रूप मे बताये। 

इस तरह के खर्च को मैनेज करके आप इस रक़म पर Tax (10 Tax Free Income)देने से बच सकते है। 

VRS मे मिली रक़म पर

जो लोग सरकारी नौकरी करते है या सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी मे नौकरी करते है अगर ऐसे लोग अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति यानी VRS लेते है तो उनको मिलने वाली 5 लाख रुपये तक की रक़म पर Income Tax देना नही पड़ता है। आपको बता दें कि यह सेवा मात्र सरकारी या सार्वजनिक कम्पनी मे जॉब करने वालो के लिए ही है ना कि Private जॉब वालो के लिए। 

Life Insurance Mature/Claim पर

यदि आपने Life Insurance ले रखी है तो आप इसका क्लेम करते वक़्त या Mature होने पर मिलने वाली रक़म पर Imcome Tax से बाहर होते है (10 Tax Free Income) लेकिन एक Condition इसमे यह है कि आपकी Life Insurance का एनुअल प्रीमियम उसके सम Assured से 10% या उससे ज्यादा न हो। अगर इससे ज्यादा की प्रीमियम है तो आपको Extra रक़म पर इनकम टैक्स देना होगा। 

Partnership Firm से मिलने वाले Gift पर

अगर आप किसी बिज़नेस मे पार्टनर है तो आपको मिलने वाले Share of Profit के तौर पर मिलने वाला पैसा इनकम टैक्स से फ्री होता है। इनकम टैक्स मे रियायत मात्र फर्म के प्रॉफिट पर है ना कि आपके वेतन पर है। 

Saving Account पर

Income Tax Law 80TTA के तहत साल मे अगर आपको 10,000 रुपये तक का ब्याज मिलता है तो आप इनकम टैक्स से फ्री होते हो।लेकिन Saving Account मे सालाना ब्याज 10 हजार रुपये से ज्यादा का है तो आपको Extra रक़म पर Income Tax देना होगा। 

अपनी शादी मे मिले Gifts पर

अगर आपको शादी पार्टी आदि मे किसी से गिफ्ट मिला हो तो आपको इस टैक्स देना नही होता बशर्ते आपके गिफ्ट का मूल्य 50,000 रुपये से कम हो लेकिन इसमे एक Condition है कि अगर आपकी शादी आज हुई है और आप गिफ्ट 6 महीने के बाद लेते हो तो यह Income tax के दायरे मे आ जायेगा बशर्ते क़ीमत 50 हजार रुपये से कम हो। 

Equity Mutual Fund या Share से मिले 1 लाख तक के Return पर  

अपने यदि किसी भी तरह के Mutual Fund या Share मे इंवेस्ट किया है तो अगर आप इसे एक साल बाद बेचते हो तो आपको इस पर यदि 1 लाख तक का मुनाफा होता है तो यह Tax Free रहेगा जबकि 1 लाख रुपये से अधिक के Profit पर Tax देना होगा। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Which income are exempted?

Exempt income are those on which tax is not likely to be paid. Some examples are – dividend income, agricultural income etc.

How 7 lakh income is tax-free?

in 2024 when you file ITR for FY2023-24 (AY 2024-25) and opt for the new tax regime with taxable income not exceeding Rs 7 lakh, then no taxes will be payable.

Is 10 lakhs salary zero tax?

It is possible to pay zero tax on a ₹10 lakhs salary under the old income tax regime.

Share This Article
Leave a comment